ETV Bharat / sports

जर्मनी में 29 मई से शुरू होगी महिला बुंदेसलीगा -  महिला बुंदेसलीगा

महिला बुंदेसलीगा लीग इस महीने 29 मई से फिर से शुरू होगी. जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) ने क्लबों के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी दी.

Women's Bundesliga
Women's Bundesliga
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:20 PM IST

बर्लिन: जर्मनी के फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) ने बुधवार को घोषणा की कि देश की महिला लीग कोरोना वायरस के कारण लगभग तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 29 मई से खाली स्टेडियम में दोबारा शुरू होगी.

महिला बुंदेसलीगा लीग इस महीने 29 मई से फिर से शुरू होगी. जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) ने क्लबों के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी दी.

डीएफबी ने एक बयान में कहा, " मैच मौजूदा स्वच्छता अवधारणा के तहत शुरू होगा. डीएफबी और डीएफएल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए दिशा निर्देशों, स्वच्छता, करीबी परीक्षण और निगरानी के सख्त नियम इसमें शामिल हैं."

Women's Bundesliga
महिला बुंदेसलीगा

29 मई को लीग के पहले मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग का सामना एससी कोलन से होगा. सीजन का फाइनल मैच 28 जून को खेला जाएगा. लीग के दौरान अभी भी छह दिन मैच खेले जाएंगे.

डीएफबी के अध्यक्ष फ्रीज केलर ने कहा, " मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि महिला बुंदेसलीगा के क्लबों ने सीजन को जारी रखने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई है.

उन्होंने कहा, ''इस संकट के समय में हमें ऐसी ही एकता की जरूरत है.''

Women's Bundesliga
महिला बुंदेसलीगा

क्लब 30 अप्रैल को अधिकारियों में बैठक में पहले ही सत्र दोबारा शुरू करने के पक्ष में मतदान कर चुके हैं. तब 12 में से 11 टीमों ने सत्र आगे बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया था. एफसी कोलन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था.

महिला सत्र को जब 16 मैचों के बाद निलंबित किया गया था तब वोल्फ्सबर्ग की टीम 46 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही थी. उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बायर्न म्यूनिख पर आठ अंक की बढ़त बना रखी थी.

पुरुष बुंदेसलीगा लीग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोरोनावायरस के बाद फिर से शुरू होने वाली वह पहली लीग है. ये लीग कड़े दिशानिर्देशों और सुरक्षा के नियमों के बीच शुरु हुई. लीग में दर्शकों के आने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ था.

बता दें कि दुनियाभर में 50.85 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण 3.29 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

बर्लिन: जर्मनी के फुटबॉल महासंघ (डीएफबी) ने बुधवार को घोषणा की कि देश की महिला लीग कोरोना वायरस के कारण लगभग तीन महीने तक निलंबित रहने के बाद 29 मई से खाली स्टेडियम में दोबारा शुरू होगी.

महिला बुंदेसलीगा लीग इस महीने 29 मई से फिर से शुरू होगी. जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) ने क्लबों के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी दी.

डीएफबी ने एक बयान में कहा, " मैच मौजूदा स्वच्छता अवधारणा के तहत शुरू होगा. डीएफबी और डीएफएल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए दिशा निर्देशों, स्वच्छता, करीबी परीक्षण और निगरानी के सख्त नियम इसमें शामिल हैं."

Women's Bundesliga
महिला बुंदेसलीगा

29 मई को लीग के पहले मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग का सामना एससी कोलन से होगा. सीजन का फाइनल मैच 28 जून को खेला जाएगा. लीग के दौरान अभी भी छह दिन मैच खेले जाएंगे.

डीएफबी के अध्यक्ष फ्रीज केलर ने कहा, " मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि महिला बुंदेसलीगा के क्लबों ने सीजन को जारी रखने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई है.

उन्होंने कहा, ''इस संकट के समय में हमें ऐसी ही एकता की जरूरत है.''

Women's Bundesliga
महिला बुंदेसलीगा

क्लब 30 अप्रैल को अधिकारियों में बैठक में पहले ही सत्र दोबारा शुरू करने के पक्ष में मतदान कर चुके हैं. तब 12 में से 11 टीमों ने सत्र आगे बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया था. एफसी कोलन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था.

महिला सत्र को जब 16 मैचों के बाद निलंबित किया गया था तब वोल्फ्सबर्ग की टीम 46 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही थी. उसने दूसरे स्थान पर मौजूद बायर्न म्यूनिख पर आठ अंक की बढ़त बना रखी थी.

पुरुष बुंदेसलीगा लीग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोरोनावायरस के बाद फिर से शुरू होने वाली वह पहली लीग है. ये लीग कड़े दिशानिर्देशों और सुरक्षा के नियमों के बीच शुरु हुई. लीग में दर्शकों के आने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ था.

बता दें कि दुनियाभर में 50.85 लाख लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमण के कारण 3.29 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.