महिला चैम्पियंस लीग: पीएसजी को हराकर लियोन पहुंची फाइनल - Lyon news
पीएसजी को हाराकर बाहर करते के बाद अब महिला चैम्पियंस लीग फाइनल में लियोन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा.
मेड्रिड: वेंडी रेनार्ड द्वारा 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन ओलंपिक्वे लियोन ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को 1-0 से हराकर महिला चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बना ली है. एथलेटिक क्लब बिल्बाओ के सैन मैम्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रेनार्ड ने हेडर के जरिए एक बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को यह जीत दिलाई.
फाइनल में लियोन का सामना वूल्फ्सबर्ग से होगा.
फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. वूल्फ्सबर्ग ने पहले सेमीफाइनल में बुधवार को एफसी बार्सिलोना को हराया था.
बता दें कि इससे पहले पुरूष चैंपियंस, लीग खेला गया था जिसमें पेरिस सेंट जर्मेन और बायर्न म्यूनिख आमने-सामने हुए थे और म्यूनिख ने पीएसजी को 1-0 से हरा दिया था. रविवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने छठी बार खिताब पर कब्जा किया.
मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों में से किसी के भी खाते में कोई गोल दर्ज नहीं हुआ. हालांकि दूसरे हाफ में बायर्न के लिए किंग्सली कोमान ने हेडर से 59वें मिनट में पहला गोल दागा. इसी के साथ टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली.
यह बढ़त खेल का समय समाप्त होने तक बरकरार रही और बायर्न म्यूनिख ने खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले पीएसजी के नेमार 2 और किलियन एम्बाप्पे ने 1 बार गोल का मौका गंवाया. वहीं, बायर्न के लेवनडॉस्की भी दो बार गोल से चूक गए.
बता दें कि इससे पहले बायर्न की टीम सात साल पहले (2013) फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन भी बनी थी. इससे पहले बायर्न 1974, 1975, 1976, 2001 में भी चैंपियन बनी थी. बायर्न का ये छठा खिताब है. जबकि पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) पहली बार फाइनल तक पहुंची थी. फाइनल पहले मई में इस्तांबुल में खेला जाना था, लेकिन इसकी मेजबानी बाद में लिस्बन को दे दी गई थी.