लिस्बन: फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के मिडफील्डर एंजेल डि मारिया ने कहा है कि पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश करने के बाद अब टीम इतिहास रचना चाहती है. पीएसजी ने मंगलवार को खेले गए यूईएफए चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में आरबी लाइपजिग को 3-0 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया.
पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि उन्होंने दो असिस्ट भी किया.
-
Assist👟
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Goal ⚽️
Assist 👟
Fideo deserves the title of Man of match in the semi-final!🏅👏 pic.twitter.com/hb77cQ8FP5
">Assist👟
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020
Goal ⚽️
Assist 👟
Fideo deserves the title of Man of match in the semi-final!🏅👏 pic.twitter.com/hb77cQ8FP5Assist👟
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020
Goal ⚽️
Assist 👟
Fideo deserves the title of Man of match in the semi-final!🏅👏 pic.twitter.com/hb77cQ8FP5
अर्जेंटीना के फुटबॉलर मारिया ने मैच के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि हमने एक शानदार काम किया और एक बेहतरीन मैच खेला. हम क्लब के इतिहास बनने तक यहां रहना चाहते हैं. हम इतिहास बनाने के लिए पेरिस पहुंचे हैं. अब मैं फाइनल में हो सकता हूं. ये मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम इस लय को जारी रखना चाहते हैं."
ब्राजील के डिफेंडर थियागो सिल्वा भी टीम के साथ इतिहास बनाना चाहते हैं क्योंकि अब वो आठ सीजन के बाद क्लब को छोड़ने के लिए तैयार हैं.
सिल्वा ने कहा, "ये बहुत खुशी की अनुभूति है क्योंकि 2012 में क्लब में मेरे आने के बाद से हम फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और हमेशा हमें निराशा हाथ लगती थी."
फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा. बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी.
-
🔛📽️🔥
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
WE ARE IN THE FINAL OF THE @ChampionsLeague 🙌❤️💙#WeAreParis pic.twitter.com/h9JtHWr3Xo
">🔛📽️🔥
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020
WE ARE IN THE FINAL OF THE @ChampionsLeague 🙌❤️💙#WeAreParis pic.twitter.com/h9JtHWr3Xo🔛📽️🔥
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) August 19, 2020
WE ARE IN THE FINAL OF THE @ChampionsLeague 🙌❤️💙#WeAreParis pic.twitter.com/h9JtHWr3Xo
इससे पहले, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने स्पेनिश दिग्गज टीम एफसी बार्सिलोना को 8-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं, ओलंपिक्ये लियोन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
ये चैंपियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और जुवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं.
चैंपियंस लीग का फाइनल रविवार को खेला जाएगा.