ETV Bharat / sports

विलारियाल ने मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीता - मैनचेस्टर यूनाईटेड

यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वो ​विलारियाल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और आखिर में गोल करने में भी नाकाम रहे.

Villareal vs manchester united: Europa league final
Villareal vs manchester united: Europa league final
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:08 PM IST

गडांस्क: विलारियाल ने रोमांच से परिपूर्ण पेनल्टी शूटआउट में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 11—10 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वो ​विलारियाल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और आखिर में गोल करने में भी नाकाम रहे.

दोनों टीमें नियमित ​समय और अतिरिक्त समय के बाद 1—1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जो लंबा खिंच गया. आखिर में दोनों टीमों के गोलकीपरों को पेनल्टी लेने के लिए आना पड़ा.

विलारियाल के गोलकीपर गेरोनिमो रूली इस पर गोल करने में सफल रहे. इसके बाद रूली ने डि​ जिया का कमजोर शॉट रोक दिया. गोल बचाने के ​बाद रूली मैदान पर लेट गए और सारी टीम उनके पास पहुंच गई.

स्पेन के क्लब विलारियाल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ी ट्राफी जीती. यही नहीं उसने फाइनल में यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष क्लब को हराकर यह खिताब हासिल किया.

इससे उसने अगले सत्र के लिए चैंपियन्स लीग में भी जगह बनाई जबकि वो स्पेनिश लीग ला लिगा में सातवें स्थान पर रहा था. विलारियाल के कोच उनाइ इमरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2014 से 2016 तक सेविला का कोच रहते हुए ये खिताब जीता था.

नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29वें मिनट में विलारियाल को बढ़त दिला दी थी. मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से ​एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था.

गडांस्क: विलारियाल ने रोमांच से परिपूर्ण पेनल्टी शूटआउट में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 11—10 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

यूनाईटेड के गोलकीपर डेविड डि जिया पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वो ​विलारियाल के किसी भी खिलाड़ी का शॉट नहीं रोक सके और आखिर में गोल करने में भी नाकाम रहे.

दोनों टीमें नियमित ​समय और अतिरिक्त समय के बाद 1—1 से बराबरी पर थी जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया जो लंबा खिंच गया. आखिर में दोनों टीमों के गोलकीपरों को पेनल्टी लेने के लिए आना पड़ा.

विलारियाल के गोलकीपर गेरोनिमो रूली इस पर गोल करने में सफल रहे. इसके बाद रूली ने डि​ जिया का कमजोर शॉट रोक दिया. गोल बचाने के ​बाद रूली मैदान पर लेट गए और सारी टीम उनके पास पहुंच गई.

स्पेन के क्लब विलारियाल ने अपने 98 साल के इतिहास में पहली बार कोई बड़ी ट्राफी जीती. यही नहीं उसने फाइनल में यूरोपीय फुटबॉल के शीर्ष क्लब को हराकर यह खिताब हासिल किया.

इससे उसने अगले सत्र के लिए चैंपियन्स लीग में भी जगह बनाई जबकि वो स्पेनिश लीग ला लिगा में सातवें स्थान पर रहा था. विलारियाल के कोच उनाइ इमरी का यह चौथा यूरोपा लीग खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2014 से 2016 तक सेविला का कोच रहते हुए ये खिताब जीता था.

नियमित खेल में गेर्राड मोरेनो ने 29वें मिनट में विलारियाल को बढ़त दिला दी थी. मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से ​एडिसन कवानी ने 55वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.