ETV Bharat / sports

VIDEO : मैच के दौरान 40 फुट ऊंचे स्टैंड से गिरा दर्शक, लोगों की धड़कने हुईं तेज - a man fall from the stand

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स 40 फुट ऊंचे स्टेडियम के स्टैंड से नीचे गिर गया है. साउ पाउलो और ग्रेमियो फुटबॉल क्लब के मैच के दौरान ये हादसा हुआ था.

football
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:08 AM IST

साउ पाउलो : ब्राजील के मोराबी स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिससे देख सभी लोगों की दिल की धड़कने तेज हो गई. साउ पाउलो और ग्रेमियो के फुटबॉल मैच के दौरान एक शख्स 40 फुट के स्टैंड से नीचे गिर गया.

साउ पाउलो ब्राजील की सबसे बड़ी टीमों में शामिल है जिसका होम ग्राउंड मोरंबी है. अपने ही होम ग्राउंड पर ये टीम ब्राजील के एक अन्य क्लब ग्रेमियो के खिलाफ मैच खेल रही थी. उसी वक्त एक शख्स स्टेडियम के सबसे ऊपर के डैक की रेंलिग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया.

  • Momento que o torcedor do São Paulo cai da arquibancada do Morumbi. O torcedor foi socorrido e levado para o hospital. pic.twitter.com/pjiTJGG5XA

    — Liberta Depre (@liberta__depre) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
23 साल के रियोस डे मेलो दो लोंगों के ऊपर गिरे जिनमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल थी. उनकी कुछ हड्डियों में फ्रेक्चर हुआ है लेकिन उनकी जान बच गई.

यह भी पढ़े- हमें बिना दबाव के एकजुट होकर खेलना होगा: गुरप्रीत

हादसे के बाद उनको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हालांकि हैरानी की बात ये थी की 13 साल की बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है की 40 फुट ऊंचे स्टैंड से गिरने के बावजूद उस शख्स की मौत नहीं हुई साथ ही उस बच्ची का भी बाल भी बांका नहीं हुआ.

इस घटना के बाद रियोस की प्रेमिका ने इंटरनेट पर इस वीडियो को देखा और उनका मां को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. रियोल की मां ने लोकल मीडिया को बताया कि इस घटना की खबर सुनकर हम बहुत डर गए थे. लेकिन उसको जिंदा देखकर राहत मिली.

साउ पाउलो : ब्राजील के मोराबी स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिससे देख सभी लोगों की दिल की धड़कने तेज हो गई. साउ पाउलो और ग्रेमियो के फुटबॉल मैच के दौरान एक शख्स 40 फुट के स्टैंड से नीचे गिर गया.

साउ पाउलो ब्राजील की सबसे बड़ी टीमों में शामिल है जिसका होम ग्राउंड मोरंबी है. अपने ही होम ग्राउंड पर ये टीम ब्राजील के एक अन्य क्लब ग्रेमियो के खिलाफ मैच खेल रही थी. उसी वक्त एक शख्स स्टेडियम के सबसे ऊपर के डैक की रेंलिग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया.

  • Momento que o torcedor do São Paulo cai da arquibancada do Morumbi. O torcedor foi socorrido e levado para o hospital. pic.twitter.com/pjiTJGG5XA

    — Liberta Depre (@liberta__depre) August 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
23 साल के रियोस डे मेलो दो लोंगों के ऊपर गिरे जिनमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल थी. उनकी कुछ हड्डियों में फ्रेक्चर हुआ है लेकिन उनकी जान बच गई.

यह भी पढ़े- हमें बिना दबाव के एकजुट होकर खेलना होगा: गुरप्रीत

हादसे के बाद उनको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हालांकि हैरानी की बात ये थी की 13 साल की बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है की 40 फुट ऊंचे स्टैंड से गिरने के बावजूद उस शख्स की मौत नहीं हुई साथ ही उस बच्ची का भी बाल भी बांका नहीं हुआ.

इस घटना के बाद रियोस की प्रेमिका ने इंटरनेट पर इस वीडियो को देखा और उनका मां को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. रियोल की मां ने लोकल मीडिया को बताया कि इस घटना की खबर सुनकर हम बहुत डर गए थे. लेकिन उसको जिंदा देखकर राहत मिली.

Intro:Body:

video : मैच के दौरान 40 फुट ऊंचे स्टैंड से गिरा दर्शक, लोगों की धड़कने हुईं तेज



 



सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स 40 फुट ऊंचे स्टेडियम के स्टैंड से नीचे गिर गया है. साउ पाउलो और ग्रेमियो फुटबॉल क्लब के मैच के दौरान ये हादसा हुआ था.





साउ पाउलो : ब्राजील के मोराबी स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिससे देख सभी लोगों की दिल की धड़कने तेज हो गई. साउ पाउलो और ग्रेमियो के फुटबॉल मैच के दौरान एक शख्स 40 फुट के स्टैंड से नीचे गिर गया.

साउ पाउलो ब्राजील की सबसे बड़ी टीमों में शामिल है जिसका होम ग्राउंड मोरंबी है. अपने ही होम ग्राउंड पर ये टीम ब्राजील के एक अन्य क्लब ग्रेमियो के खिलाफ मैच खेल रही थी. उसी वक्त एक शख्स स्टेडियम के सबसे ऊपर के डैक की रेंलिग पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया.

23 साल के रियोस डे मेलो दो लोंगों के ऊपर गिरे जिनमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल थी. उनकी कुछ हड्डियों में फ्रेक्चर हुआ है लेकिन उनकी जान बच गई.

हादसे के बाद उनको अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हालांकि हैरानी की बात ये थी की 13 साल की बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है की 40 फुट ऊंचे स्टैंड से गिरने के बावजूद उस शख्स की मौत नहीं हुई साथ ही उस बच्ची का भी बाल भी बांका नहीं हुआ.

इस घटना के बाद रियोस की प्रेमिका ने इंटरनेट पर इस वीडियो को देखा और उनका मां को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. रियोल की मां ने लोकल मीडिया को बताया कि इस घटना की खबर सुनकर हम बहुत डर गए थे. लेकिन उसको जिंदा देखकर राहत मिली.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.