ETV Bharat / sports

घरेलू लीग में युवेंट्स का खराब प्रदर्शन जारी, बायर्न ने मेंज को हराकर बुंदेसलीगा में छह अंक की बढ़त बनाई

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 12:00 PM IST

अल्वारो मोराता ने युवेंटस को बढ़त दिलाई थी लेकिन दूसरे हाफ में मातिया अरामु ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

Venezuela hold on to draw as Juventus continue poor performance and Bayern beat Menz to take a six-point lead at the Bundesliga
Venezuela hold on to draw as Juventus continue poor performance and Bayern beat Menz to take a six-point lead at the Bundesliga

मिलान: युवेंट्स का घरेलू लीग में खराब प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा जब सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे वेनेजिया ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.

अल्वारो मोराता ने युवेंटस को बढ़त दिलाई थी लेकिन दूसरे हाफ में मातिया अरामु ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

यूवेंटस ने इसी हफ्ते चैंपियन्स लीग में ग्रुप विजेता के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन सिरी ए में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

शनिवार को ड्रॉ के बाद यूवेंटस की टीम शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से 11 अंक पीछे है. टीम के 17 मैच में 28 अंक हैं. वेनेजिया इतने ही मैचों में 16 अंक के साथ 16वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: MFN 7 में 'रात के राजा' बने बदख्शी और ध्रुव, मचाया तहलका

वहीं दूसरी ओर बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां मेंज को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर छह अंक की बढ़त बना ली.

बायर्न को दूसरे स्थान पर चल रहे बोरूसिया डोर्टमंड के बोचुम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने का भी फायदा मिला.

कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में करीम ओनिसिवो ने 22वें मिनट में मेंज को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही किंगस्ले कोमन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके बाद 18 साल के जमाल मुसेइला ने 74वें मिनट में सत्र का अपना छठा गोल दागते हुए बायर्न को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

लगातार 10वें बुंदेसलीगा खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे बायर्न के 15 मैचों में 37 जबकि डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 31 अंक हैं. इसके साथ ही क्रिसमस के ब्रेक के समय बायर्न का शीर्ष पर रहना भी तय हो गया है.

मिलान: युवेंट्स का घरेलू लीग में खराब प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा जब सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे वेनेजिया ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.

अल्वारो मोराता ने युवेंटस को बढ़त दिलाई थी लेकिन दूसरे हाफ में मातिया अरामु ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया जिसके बाद दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं.

यूवेंटस ने इसी हफ्ते चैंपियन्स लीग में ग्रुप विजेता के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है लेकिन सिरी ए में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

शनिवार को ड्रॉ के बाद यूवेंटस की टीम शीर्ष पर चल रहे एसी मिलान से 11 अंक पीछे है. टीम के 17 मैच में 28 अंक हैं. वेनेजिया इतने ही मैचों में 16 अंक के साथ 16वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: MFN 7 में 'रात के राजा' बने बदख्शी और ध्रुव, मचाया तहलका

वहीं दूसरी ओर बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शनिवार को यहां मेंज को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर छह अंक की बढ़त बना ली.

बायर्न को दूसरे स्थान पर चल रहे बोरूसिया डोर्टमंड के बोचुम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने का भी फायदा मिला.

कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में करीम ओनिसिवो ने 22वें मिनट में मेंज को बढ़त दिलाई लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही किंगस्ले कोमन ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके बाद 18 साल के जमाल मुसेइला ने 74वें मिनट में सत्र का अपना छठा गोल दागते हुए बायर्न को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

लगातार 10वें बुंदेसलीगा खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे बायर्न के 15 मैचों में 37 जबकि डोर्टमंड के इतने ही मैचों में 31 अंक हैं. इसके साथ ही क्रिसमस के ब्रेक के समय बायर्न का शीर्ष पर रहना भी तय हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.