ETV Bharat / sports

स्पेनिश लीग: वेलेंसिया ने चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए किया क्वालीफाई

author img

By

Published : May 19, 2019, 9:25 PM IST

वेलेंसिया ने ला लीगा के मैच में रियल वालाडोलिड को 2-0 से हरा दिया और इस शानदार जीत के साथ चैंपियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

Valencia

वालाडोलिड: स्पेनिश लीग के 38वें दौर के मैच में वेलेंसिया ने रियल वालाडोलिड को मात देकर 2019-20 सीजन के लिए यूरोपीय चैंपियंस लीग में जगह बनाई.

वेलेंसिया ने इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया. मेहमान टीम इस जीत के बाद 61 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही.

आपको बता दें गटाफे ने विल्लारियल के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला जिसके कारण उसे पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा. वेलेंसिया ने लगातार दूसरे सीजन चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया है.

कार्लोस सोलर
कार्लोस सोलर

वालाडोलिड के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही वेलेंसिया का दबदबा देखने को मिला. दोनों टीमों ने 50-50 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, लेकिन मेहमान टीम गेंद पर अधिक सहज नजर आई.

पहले हाफ में 36वें मिनट में वेलेंसिया ने बेहतरीन मूव बनाया और कार्लोस सोलर ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

रोर्डिगो
रोर्डिगो

एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही वालाडोलिड को दूसरा झटका लगा. मैच के 52वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी रोर्डिगो मिडफील्डर दानी परेहो के पास पर गोल करते हुए वेलेंसिया की बढ़त को दोगुना कर दिया.

अंतिम 10 मिनटों में मेजबान टीम ने अपने अटैक में तेजी लाई, लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ. इस हार के बाद वालाडोलिड 41 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही.

वालाडोलिड: स्पेनिश लीग के 38वें दौर के मैच में वेलेंसिया ने रियल वालाडोलिड को मात देकर 2019-20 सीजन के लिए यूरोपीय चैंपियंस लीग में जगह बनाई.

वेलेंसिया ने इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया. मेहमान टीम इस जीत के बाद 61 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही.

आपको बता दें गटाफे ने विल्लारियल के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला जिसके कारण उसे पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा. वेलेंसिया ने लगातार दूसरे सीजन चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया है.

कार्लोस सोलर
कार्लोस सोलर

वालाडोलिड के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही वेलेंसिया का दबदबा देखने को मिला. दोनों टीमों ने 50-50 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, लेकिन मेहमान टीम गेंद पर अधिक सहज नजर आई.

पहले हाफ में 36वें मिनट में वेलेंसिया ने बेहतरीन मूव बनाया और कार्लोस सोलर ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

रोर्डिगो
रोर्डिगो

एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही वालाडोलिड को दूसरा झटका लगा. मैच के 52वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी रोर्डिगो मिडफील्डर दानी परेहो के पास पर गोल करते हुए वेलेंसिया की बढ़त को दोगुना कर दिया.

अंतिम 10 मिनटों में मेजबान टीम ने अपने अटैक में तेजी लाई, लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ. इस हार के बाद वालाडोलिड 41 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही.

Intro:Body:

स्पेनिश लीग: वेलेंसिया ने चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए किया क्वालीफाई



 



वेलेंसिया ने ला लीगा के मैच में रियल वालाडोलिड को 2-0 से हरा दिया और इस शानदार जीत के साथ चैंपियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

 

वालाडोलिड: स्पेनिश लीग के 38वें दौर के मैच में वेलेंसिया ने रियल वालाडोलिड को मात देकर 2019-20 सीजन के लिए यूरोपीय चैंपियंस लीग में जगह बनाई.



वेलेंसिया ने इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम किया. मेहमान टीम इस जीत के बाद 61 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही.



आपको बता दें गटाफे ने विल्लारियल के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला जिसके कारण उसे पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा. वेलेंसिया ने लगातार दूसरे सीजन चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया है.



वालाडोलिड के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही वेलेंसिया का दबदबा देखने को मिला. दोनों टीमों ने 50-50 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा, लेकिन मेहमान टीम गेंद पर अधिक सहज नजर आई.



पहले हाफ में 36वें मिनट में वेलेंसिया ने बेहतरीन मूव बनाया और कार्लोस सोलर ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से आसान सा गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



एक गोल से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही वालाडोलिड को दूसरा झटका लगा. मैच के 52वें मिनट में स्पेनिश खिलाड़ी रोर्डिगो मिडफील्डर दानी परेहो के पास पर गोल करते हुए वेलेंसिया की बढ़त को दोगुना कर दिया.



अंतिम 10 मिनटों में मेजबान टीम ने अपने अटैक में तेजी लाई, लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ. इस हार के बाद वालाडोलिड 41 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रही.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.