मोंटेवीडियो (उरूग्वे) :एटलेटिको मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाईटेड के पूर्व खिलाड़ी ने फरवरी में यह पद संभाला था लेकिन स्थानीय चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें इसे छोड़ना पड़ा. पेनारोल ने अपना आखिरी मैच रविवार को खेला था जिसमें उसे मोंटेवीडियो वांडरर्स ने 2-0 से हराया.
फोरलॉन ने 2018 में पेशेवर फुटबॉल से संन्यास ले लिया था और वो पहली बार किसी क्लब से कोच के रूप में जुड़े थे. उनके रहते हुए टीम ने 11 मैचों में से चार में जीत दर्ज की. अब जबकि उरूग्वे चैंपियनशिप में छह दौर के मैच बचे हुए तब पेनारोल अंकतालिका में बीच में बना हुआ है.
फोरलॉन ने अपने सोसल मीडिया चैनल पर कहा, ''मुझे पेनारोल को छोड़ना पड़ रहा है लेकिन मुझे पछतावा नहीं है. यही फुटबॉल है.'' पूर्व-उरुग्वे अंतरराष्ट्रीय ने 2015 और 2016 के बीच पेनारोल के लिए 31 मैच खेले और आठ गोल किए. उनके पिता पाब्लो फोरलान ने 50 साल पहले अपनी स्वर्णिम उम्र में टीम के लिए खेला था.