ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल के बीच होने वाला मैच 13 मई को होगा - लिवरपूल

मैनचेस्टर सिटी को पांच दिनों के अंदर अब तीन मुकाबले खेलने हैं और एक दशक में यह पहली बार होगा, जब पांच दिन के अंदर उसे तीन मुकाबले खेलने होंगे.

United's aborted game vs Liverpool to be played on May 13
United's aborted game vs Liverpool to be played on May 13
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:08 AM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने कहा है कि लिवरपूल के साथ रविवार को होने वाला उसका मैच अब 13 मई को खेला जाएगा.

गौरतलब है कि मालिक के ग्लेजर परिवार द्वारा सुपर सुपर लीग के विरोध में उत्तेजित प्रशंसकों द्वारा ओल्ड ट्रैफर्ड पर हमला करने के बाद मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था और अब इस मुकाबले के लिए फिर से 13 मई को निर्धारित किया गया है.

चेल्सी ने रियाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में होगा 'आल इंग्लिश फाइनल'

मैनचेस्टर यूनाइटेड को लिसेस्टर 12 मई को लिसेस्टर सिटी के साथ मुकाबला खेलना था, लेकिन अब सह यह मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा.

मैनचेस्टर सिटी को पांच दिनों के अंदर अब तीन मुकाबले खेलने हैं और एक दशक में यह पहली बार होगा, जब पांच दिन के अंदर उसे तीन मुकाबले खेलने होंगे.

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने कहा है कि लिवरपूल के साथ रविवार को होने वाला उसका मैच अब 13 मई को खेला जाएगा.

गौरतलब है कि मालिक के ग्लेजर परिवार द्वारा सुपर सुपर लीग के विरोध में उत्तेजित प्रशंसकों द्वारा ओल्ड ट्रैफर्ड पर हमला करने के बाद मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था और अब इस मुकाबले के लिए फिर से 13 मई को निर्धारित किया गया है.

चेल्सी ने रियाल मैड्रिड को हराया, चैंपियन्स लीग में होगा 'आल इंग्लिश फाइनल'

मैनचेस्टर यूनाइटेड को लिसेस्टर 12 मई को लिसेस्टर सिटी के साथ मुकाबला खेलना था, लेकिन अब सह यह मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा.

मैनचेस्टर सिटी को पांच दिनों के अंदर अब तीन मुकाबले खेलने हैं और एक दशक में यह पहली बार होगा, जब पांच दिन के अंदर उसे तीन मुकाबले खेलने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.