ETV Bharat / sports

मार्टिनेज के गोल ने बायर्न म्यूनिख को सुपरकप चैम्पियन बनाया - UEFA

नियमित समय में 1-1 की बराबरी रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया जहां 104वें मिनट में मार्टिनेज ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रहा.

UEFA Super Cup: Bayern Munich, Sevilla fans watch live football again as UEFA president defends decision to allow attendance
UEFA Super Cup: Bayern Munich, Sevilla fans watch live football again as UEFA president defends decision to allow attendance
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: जावी मार्टिनेज के अतिरिक्त समय में किए गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने गुरुवार को सेविआ को 2-1 से हराकर सुपरकप का खिताब हासिल किया.

नियमित समय में 1-1 की बराबरी रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया जहां 104वें मिनट में मार्टिनेज ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रहा.

UEFA Super Cup: Bayern Munich, Sevilla fans watch live football again as UEFA president defends decision to allow attendance
ट्रॉफी और फुटबॉल

इससे पहले लुकास ओकैम्पोस ने मैच के 13वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर सेविआ का खाता खोला. बायर्न म्यूनिख ने हांलाकि 34वें मिनट में लियोन गोरेतज्का के गोल से स्कोर बराबर कर दिया था.

सुपरकप का मुकाबला चैम्पियन्स लीग और यूरोपा लीग के विजेता के बीच खेला जाता है. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में सीमित संख्या में दर्शक भी मौजूद थे.

बता दें कि कोविड के चलते फुटबॉल को भी कापी मार झेलनी पड़ी है. कई ऐसे टूर्नामेंट थे जिनको इस दौर में स्थगित करना पड़ा और आगे की डेट देने पड़ी. अब जैसै -तैसे फुटबॉल की वापसी हो रही है और सभी टूर्नीमेंट्स को वापस से आयोजित किया जा रहा है वहीं आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का खासा ध्यान भी रखा जा रहा है.

नई दिल्ली: जावी मार्टिनेज के अतिरिक्त समय में किए गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने गुरुवार को सेविआ को 2-1 से हराकर सुपरकप का खिताब हासिल किया.

नियमित समय में 1-1 की बराबरी रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया जहां 104वें मिनट में मार्टिनेज ने गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो मैच खत्म होने तक बरकरार रहा.

UEFA Super Cup: Bayern Munich, Sevilla fans watch live football again as UEFA president defends decision to allow attendance
ट्रॉफी और फुटबॉल

इससे पहले लुकास ओकैम्पोस ने मैच के 13वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर सेविआ का खाता खोला. बायर्न म्यूनिख ने हांलाकि 34वें मिनट में लियोन गोरेतज्का के गोल से स्कोर बराबर कर दिया था.

सुपरकप का मुकाबला चैम्पियन्स लीग और यूरोपा लीग के विजेता के बीच खेला जाता है. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में सीमित संख्या में दर्शक भी मौजूद थे.

बता दें कि कोविड के चलते फुटबॉल को भी कापी मार झेलनी पड़ी है. कई ऐसे टूर्नामेंट थे जिनको इस दौर में स्थगित करना पड़ा और आगे की डेट देने पड़ी. अब जैसै -तैसे फुटबॉल की वापसी हो रही है और सभी टूर्नीमेंट्स को वापस से आयोजित किया जा रहा है वहीं आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का खासा ध्यान भी रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.