मैनचेस्टर: मैनचेस्टर सिटी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप C मैच में पोर्तो को 3-1 से हराया.
पोर्तो की टीम ने लुई डियाज के 14वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बढ़त बनाई.
ये भी पढ़े: UCL: रोनाल्डो से आगे निकले लियोनेल मेसी, बनाया एक नया रिकॉर्ड
मेजबान टीम ने हालांकि 6 मिनट बाद पेनल्टी पर सर्जियो एगुएरो के गोल की मदद से बराबरी हासिल कर ली.
इंटरवल तक दोनों टीमें 1-1 से बराबर थी.
दूसरे हाफ में मैनचेस्टर सिटी की टीम पूरी तरह हावी रही और इकाय गुनडोगन तथा फेरान टोरेस के गोल की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही.
एक अन्य मुकाबले में बायर्न म्यूनिख ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया.
बायर्न की ओर से किंग्सले कोमान ने दो गोल दागे जबकि बुधवार को हुए मुकाबले में लियोन गोरेज्का और कोरेनटिन तोलिसो ने भी गोल किए.
ये भी पढ़े: UEFA : बायर्न म्यूनिख ने एटलेटिको मैड्रिड को दी 4-0 से मात
इस जीत के साथ यूरोप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता में बायर्न ने लगातार 12वीं जीत दर्ज की.
इस मुकाबले से पहले हालांकि सर्ज गनेबरी के रूप में मंगलवार को बायर्न में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया था लेकिन टीम पर इसका असर नहीं दिखा.