ETV Bharat / sports

बारासात के निकट स्टेडियम का नाम माराडोना के नाम पर - football news

तीन साल पहले कोलकाता के दौरे पर माराडोना ने बारासात (कोलकाता से करीब 35 किमी दूर) कादंबगाची में स्कूली बच्चों के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक आयोजित किया था.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:54 AM IST

कोलकाता : बारासात के निकट स्टेडियम का नाम शुक्रवार को डिएगो माराडोना के नाम पर रखा गया जहां यह महान खिलाड़ी भारत में फुटबॉल क्लिनिक आयोजित कराने के लिए आया था.

अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर का बुधवार को ब्यूनस आर्यस में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने Covid-19 पॉजिटिव आए

तीन साल पहले कोलकाता के दौरे पर माराडोना ने बारासात (कोलकाता से करीब 35 किमी दूर) कादम्बगाची में 'आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स' में स्कूली बच्चों के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक आयोजित किया था.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

आदित्य ग्रुप के चेयरमैन अनिर्बान आदित्य ने कहा, "इस स्टेडियम को अब ईडन गार्डन्स के आकार के क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर दिया गया है और हमने इसे ‘डिएगो माराडोना आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम’ नाम दिया है."

यह भी पढ़ें- ISL-7: फातोर्दा में आज भिड़ेंगे बेंगलुरू और हैदराबाद एफसी

उन्होंने कहा, "अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर के नाम पर यह पहला क्रिकेट स्टेडियम है. हमारे पास चेंजिंग रूम में माराडोना की एक विशेष यादगार चीज है. माराडोना ने जिस सीट और कपड़े का हैंगर का इस्तेमाल किया था, उसे उनकी आटोग्राफ की हुई 10 नंबर की जर्सी के साथ सुरक्षित रखा जायेगा."

कोलकाता : बारासात के निकट स्टेडियम का नाम शुक्रवार को डिएगो माराडोना के नाम पर रखा गया जहां यह महान खिलाड़ी भारत में फुटबॉल क्लिनिक आयोजित कराने के लिए आया था.

अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर का बुधवार को ब्यूनस आर्यस में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने Covid-19 पॉजिटिव आए

तीन साल पहले कोलकाता के दौरे पर माराडोना ने बारासात (कोलकाता से करीब 35 किमी दूर) कादम्बगाची में 'आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स' में स्कूली बच्चों के लिए एक फुटबॉल क्लिनिक आयोजित किया था.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

आदित्य ग्रुप के चेयरमैन अनिर्बान आदित्य ने कहा, "इस स्टेडियम को अब ईडन गार्डन्स के आकार के क्रिकेट स्टेडियम में तब्दील कर दिया गया है और हमने इसे ‘डिएगो माराडोना आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम’ नाम दिया है."

यह भी पढ़ें- ISL-7: फातोर्दा में आज भिड़ेंगे बेंगलुरू और हैदराबाद एफसी

उन्होंने कहा, "अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर के नाम पर यह पहला क्रिकेट स्टेडियम है. हमारे पास चेंजिंग रूम में माराडोना की एक विशेष यादगार चीज है. माराडोना ने जिस सीट और कपड़े का हैंगर का इस्तेमाल किया था, उसे उनकी आटोग्राफ की हुई 10 नंबर की जर्सी के साथ सुरक्षित रखा जायेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.