ETV Bharat / sports

ऑडी कप: टॉटेनहम ने बायर्न को पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीता खिताब - हैरी केन

ऑडी कप के फाइनल में 2-2 से स्कोर बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में टॉटेनहम हॉटस्पर ने बायर्न म्यूनिख को 6-5 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

ऑडी कप 2019
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 12:48 PM IST

म्यूनिख (जर्मनी): इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मैच में बायर्न म्यूनिख को 6-5 (2-2) से मात देकर ऑडी कप का खिताब जीता.

पिछले मैच में फेनरबाशे को 6-1 से मात देने वाले जर्मन क्लब के मुख्य कोच निको कोवाक ने इस मैच के लिए जिन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया उसमें से केवल एक खिलाड़ी (मैनुअल नॉयर) की उम्र 24 वर्ष से अधिक थी.

ऑडी कप 2019
ऑडी कप 2019

इंग्लिश क्लब ने अपने प्रमुख स्ट्राइकर हैरी केन को भी इस मुकाबले के लिए शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया था.

मैच की शुरुआत टॉटेनहम के लिए शानदार रही और 19वें मिनट में ही एरिक लामेला ने लेफ्ट विंग से मिले क्रॉस पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

इसके बाद, पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हो सका.

बायर्न म्यूनिख vs टॉटेनहम हॉटस्पर
बायर्न म्यूनिख vs टॉटेनहम हॉटस्पर

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला खासकर बायर्न की टीम ने अटैक में अधिक धार दिखाई, लेकिन 59वें मिनट में क्रिस्टियन एरिक्सन ने गोल करके टॉटेनहम की बढ़त को दुगना कर दिया.

दो मिनट बाद बायर्न ने जान-फिएटे आर्प के गोल के साथ वापसी की. 81वें मिनट में अल्फोंसो डेविस ने गोल किया और मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में ले गए जहां मेहमान टीम ने बाजी मार ली.

म्यूनिख (जर्मनी): इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मैच में बायर्न म्यूनिख को 6-5 (2-2) से मात देकर ऑडी कप का खिताब जीता.

पिछले मैच में फेनरबाशे को 6-1 से मात देने वाले जर्मन क्लब के मुख्य कोच निको कोवाक ने इस मैच के लिए जिन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया उसमें से केवल एक खिलाड़ी (मैनुअल नॉयर) की उम्र 24 वर्ष से अधिक थी.

ऑडी कप 2019
ऑडी कप 2019

इंग्लिश क्लब ने अपने प्रमुख स्ट्राइकर हैरी केन को भी इस मुकाबले के लिए शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया था.

मैच की शुरुआत टॉटेनहम के लिए शानदार रही और 19वें मिनट में ही एरिक लामेला ने लेफ्ट विंग से मिले क्रॉस पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

इसके बाद, पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हो सका.

बायर्न म्यूनिख vs टॉटेनहम हॉटस्पर
बायर्न म्यूनिख vs टॉटेनहम हॉटस्पर

दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला खासकर बायर्न की टीम ने अटैक में अधिक धार दिखाई, लेकिन 59वें मिनट में क्रिस्टियन एरिक्सन ने गोल करके टॉटेनहम की बढ़त को दुगना कर दिया.

दो मिनट बाद बायर्न ने जान-फिएटे आर्प के गोल के साथ वापसी की. 81वें मिनट में अल्फोंसो डेविस ने गोल किया और मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में ले गए जहां मेहमान टीम ने बाजी मार ली.

Intro:Body:

ऑडी कप: टॉटेनहम ने बायर्न को पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीता खिताब





 

ऑडी कप के फाइनल में 2-2 से स्कोर बराबर होने के बाद पेनल्टी शूटआउट में टॉटेनहम हॉटस्पर ने बायर्न म्यूनिख को 6-5 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.



म्यूनिख (जर्मनी): इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने पेनल्टी शूटआउट तक गए फाइनल मैच में बायर्न म्यूनिख को 6-5 (2-2) से मात देकर ऑडी कप का खिताब जीता.



पिछले मैच में फेनरबाशे को 6-1 से मात देने वाले जर्मन क्लब के मुख्य कोच निको कोवाक ने इस मैच के लिए जिन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया उसमें से केवल एक खिलाड़ी (मैनुअल नॉयर) की उम्र 24 वर्ष से अधिक थी.



इंग्लिश क्लब ने अपने प्रमुख स्ट्राइकर हैरी केन को भी इस मुकाबले के लिए शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया था.



मैच की शुरुआत टॉटेनहम के लिए शानदार रही और 19वें मिनट में ही एरिक लामेला ने लेफ्ट विंग से मिले क्रॉस पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



इसके बाद, पहले हाफ में और कोई गोल नहीं हो सका.



दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबला देखने को मिला खासकर बायर्न की टीम ने अटैक में अधिक धार दिखाई, लेकिन 59वें मिनट में क्रिस्टियन एरिक्सन ने गोल करके टॉटेनहम की बढ़त को दुगना कर दिया.



दो मिनट बाद बायर्न ने जान-फिएटे आर्प के गोल के साथ वापसी की. 81वें मिनट में अल्फोंसो डेविस ने गोल किया और मुकाबले को पेनल्टी शूटआउट में ले गए जहां मेहमान टीम ने बाजी मार ली.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.