लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर एरिक डायर पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
डायर पर यह प्रतिबंध एफए कप में नॉर्विक के खिलाफ चार मार्च को मिली हार के बाद दर्शक दीर्घा में कूदने और एक समर्थक का पीछा करने के कारण लगाया गया है. इसके अलावा उन पर 40,000 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है.
नॉर्विक के हाथों पेनल्टी में मिली हार के बाद डायर, दर्शकों के बीच कूद गए थे और उन्होंने एक प्रशंसक से उलझने की कोशिश की थी.
एफए ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि चार मार्च 2020 को एफए कप में नॉर्विक सिटी के खिलाफ उनके द्वारा किया गया काम गलत था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है कि उन्होंने धमकी दी थी. स्वतंत्र नियामक आयोग ने बाद में एरिक डायर को धमकी देने का दोषी पाया."
डायर अब प्रीमियर लीग सीजन के अंतिम पांच मैचों में क्लब के लिए नहीं खेल पाएंगे.