भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने कहा है कि लीग के आने वाले सीजन में टीम को पूरी तरह से तैयार और अनुशासित रहना होगा. आईएसएल का आयोजन इस बार गोवा में खाली स्टेडियमों में नवंबर में किया जाएगा.
वक्सटर ने हॉकी हाई परफॉर्मेंस सेंटर द्वारा आयोजित कराई गई एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में फुटबॉल क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी पर भी बात की और कहा कि उनका क्लब बच्चों को फुटबॉल के लिए प्रेरित करना चाहता है.
-
Stuart Baxter, Head Coach, @OdishaFC heaps praise for #Odisha and says that it's the first time he sees such support being provided by any Government in the field of sports. @rajivs0511 @NavalTata #SportsCapitalOfIndia pic.twitter.com/UIlG0oO5hP
— Odisha Sports (@sports_odisha) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Stuart Baxter, Head Coach, @OdishaFC heaps praise for #Odisha and says that it's the first time he sees such support being provided by any Government in the field of sports. @rajivs0511 @NavalTata #SportsCapitalOfIndia pic.twitter.com/UIlG0oO5hP
— Odisha Sports (@sports_odisha) September 19, 2020Stuart Baxter, Head Coach, @OdishaFC heaps praise for #Odisha and says that it's the first time he sees such support being provided by any Government in the field of sports. @rajivs0511 @NavalTata #SportsCapitalOfIndia pic.twitter.com/UIlG0oO5hP
— Odisha Sports (@sports_odisha) September 19, 2020
उन्होंने कहा, "ओडिशा में स्थानीय सरकार से हमें जो समर्थन मिला है उससे हम काफी खुश हैं. हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम ओडिशा के बच्चों को प्रेरित कर सकें. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी स्कूलों में जाएं और बच्चों से बात करें. समाजिक जिम्मेदारी एक अहम हिस्सा है."
आईएसएल का आयोजन इस बार बिना दर्शकों के किया जाएगा. इस पर मुख्य कोच ने कहा, "आपको अपना काम करना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि आप भीड़ से स्वतंत्र हो. मैंने चीन और अमेरिका के कई प्रशिक्षकों से बात की है. मेरा बेटा दक्षिण अफ्रीका में केइजर चीफ के साथ काम कर रहा है और सभी का ये कहना है कि जिस टीम के पास सबसे अच्छा सपोर्ट होता है उसे ज्यादा परेशानी होती है. हमें 100 फीसदी फोकस और अनुशासन में रहना होगा."
ओडिशा एफसी ने आगामी सीजन के लिए ब्राजील के 33 वर्षीय फुटबॉलर मार्सेलिन्हो और स्ट्राइकर डिएगो मोरिसियो जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले ओडिशा एफसी ने 26 वर्षीय गोलकीपर रवि कुमार के साथ करार करने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश के गोलकीपर रवि ने भुवनेश्वर के इस क्लब के साथ दो साल का अनुबंध किया है.
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व मिडफील्डर स्टीवन डियास ओडिशा एफसी के नए सहायक कोच के रुप में नियुक्त किए गए हैं. कल्ब ने भारतीय टीम के गोलकीपिंग कोच रह चुके रोजेरियो रामोस को भी दो साल के लिए अपना गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर के तीसरे सप्ताह से होगी.