हैदराबाद: हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के दस सबसे ज्यादा तनख़्वाह पाने वाले फुटबॉल कोचों में पांच सिर्फ इंग्लैंड से आते हैं. वहीं, इस सुची में तीन स्पेन के क्लबों के कोच भी शामिल हैं.
स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो साइमवन दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कोच हैं. उन्हें सालाना सैलरी के तौर पर 320 करोड़ रुपए मिलते हैं. डिएगो साइमवन का एटलेटिको के साथ साल 2022 तक का करार है.
हालांकि इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर वे कोच शामिल हैं, जिन्हें बाद में उनके क्लब ने निकाल दिया लेकिन फिर भी उन्हें करार की पूरी राशि मिली. मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच जोस मॉरिन्हो दूसरे और मोनाको के पूर्व कोच थिएरे हेनरी इस सुची में तीसरे नंबर पर आतें हैं. जोस मॉरिन्हो कॉन्ट्रैक्ट के मामले में ईपीएल के सबसे महंगे कोच रहे. उनका कॉन्ट्रैक्ट 240 करोड़ रु. का था.
फ्रेंच क्लब मोनाको ने थिएरे हेनरी के साथ तीन साल के लिए 198 करोड़ रुपए में करार किया था, लेकिन फिर तीन महीने में ही उन्हें निकाल दिया. वहीं इंग्लिश क्लब आर्सेनल के आर्सेन वेंगर 22 साल तक इस कल्ब से जुडे रहे. उनका कॉन्ट्रैक्ट 65 करोड़ रुपए सालाना का था लेकिन उन्होंने पिछले ही साल अपना क्लब छोड़ दिया.
आपको बता दें मैनचेस्टर सिटी के पेप गुआर्डिओला, टॉटेनहम हॉट्सपर के मॉरिसियो पोचेतिनो और लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप शीर्ष दस में शामिल इंग्लिश कोच हैं.