ETV Bharat / sports

मेरा सफर अभी शुरू हुआ है, अभी तो बहुत आगे जाना है : अनिरुद्ध थापा

भारतीय फुटबॉल टीम के युवा खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि सुनील छेत्री के साथ खेलना हर भारतीय फुटबॉलर का सपना होता है. मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हुं, मेरा करियर अभी शुरु हुआ है.

अनिरुद्ध थापा
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में मिली यादगार जीतों में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के उभरते सितारे मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का कहना है कि उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है और उन्हें बहुत आगे जाना है.

थापा ने इस साल की शुरुआत में हुए एएफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ गोल करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई और फिर किंग्स कप में भी गोल किया. उनका कहना है कि वो हर दिन के साथ बेहतर होना चाहते हैं और भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय मैच में अनिरुद्ध थापा
अंतरराष्ट्रीय मैच में अनिरुद्ध थापा

मीडिया से बातचीत करते हुए थापा ने अपने सफर पर चर्चा की. थापा ने कहा,"कई ऐसे अनुभव हैं जिसने मुझे एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मुझे बेहतर किया है. मुझे बहुत सारे महान लोगों से मिलने का मौका मिला है और मैंने उनसे हर कदम पर कुछ सीखने का प्रयास किया है. मैं अभी बस शुरू हुआ हूं. मैं इससे बेहतर अनुभव और सफर की कामना नहीं कर सकता था."

थापा ने सुनील छेत्री के बारे में कहा,"सुनील भाई एक लेजेंड हैं. हर युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वो उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करे और मुझे उनके साथ खेलने का भी मौका मिला."

आईएसएल में अनिरुद्ध थापा
आईएसएल में अनिरुद्ध थापा

भारतीय खिलाड़ी आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे दोहरा नहीं पाते. इस पर थापा ने कहा,"खेल के स्तर में अंतर है और मैं मानता हूं कि हम वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी भी राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में बहुत अंतर है. राष्ट्रीय स्तर पर जब आप खेलते हैं तो आपको जाने-पहचाने चेहरे दिखते हैं और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ऐसा नहीं होता. केवल मेजबूत ही वहां रह पाते हैं."

Read more: आईएसएल ही होगी देश की नंबर-1 लीग, आई-लीग क्लब नाराज

आपको बता दें भारत को अगले महीने इंटकॉन्टिनेंटल कप में खेलना है और थापा भी इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.

थापा ने कहा,"कैम्प में हर खिलाड़ी जोश से भरा हुआ है और ब्रेक के दौरान सभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले बहुत कुछ बदल दिया है और ये एक सकारात्मक बदलाव है."

उन्होंने नए कोच पर कहा,"स्टीमाक बहुत अनुभवी कोच हैं. वो खेल को अलग तरीके से समझते हैं और ये हमारे खेलने के तरीके में एक नयापन लेकर आता है. हम हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं. मुझे यकीन है कि जब हम मैदान पर खेलेंगे तब प्रशंसक इस बदलाव को देख पाएंगे."

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में मिली यादगार जीतों में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के उभरते सितारे मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का कहना है कि उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है और उन्हें बहुत आगे जाना है.

थापा ने इस साल की शुरुआत में हुए एएफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ गोल करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई और फिर किंग्स कप में भी गोल किया. उनका कहना है कि वो हर दिन के साथ बेहतर होना चाहते हैं और भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.

अंतरराष्ट्रीय मैच में अनिरुद्ध थापा
अंतरराष्ट्रीय मैच में अनिरुद्ध थापा

मीडिया से बातचीत करते हुए थापा ने अपने सफर पर चर्चा की. थापा ने कहा,"कई ऐसे अनुभव हैं जिसने मुझे एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मुझे बेहतर किया है. मुझे बहुत सारे महान लोगों से मिलने का मौका मिला है और मैंने उनसे हर कदम पर कुछ सीखने का प्रयास किया है. मैं अभी बस शुरू हुआ हूं. मैं इससे बेहतर अनुभव और सफर की कामना नहीं कर सकता था."

थापा ने सुनील छेत्री के बारे में कहा,"सुनील भाई एक लेजेंड हैं. हर युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वो उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करे और मुझे उनके साथ खेलने का भी मौका मिला."

आईएसएल में अनिरुद्ध थापा
आईएसएल में अनिरुद्ध थापा

भारतीय खिलाड़ी आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे दोहरा नहीं पाते. इस पर थापा ने कहा,"खेल के स्तर में अंतर है और मैं मानता हूं कि हम वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी भी राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में बहुत अंतर है. राष्ट्रीय स्तर पर जब आप खेलते हैं तो आपको जाने-पहचाने चेहरे दिखते हैं और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ऐसा नहीं होता. केवल मेजबूत ही वहां रह पाते हैं."

Read more: आईएसएल ही होगी देश की नंबर-1 लीग, आई-लीग क्लब नाराज

आपको बता दें भारत को अगले महीने इंटकॉन्टिनेंटल कप में खेलना है और थापा भी इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.

थापा ने कहा,"कैम्प में हर खिलाड़ी जोश से भरा हुआ है और ब्रेक के दौरान सभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले बहुत कुछ बदल दिया है और ये एक सकारात्मक बदलाव है."

उन्होंने नए कोच पर कहा,"स्टीमाक बहुत अनुभवी कोच हैं. वो खेल को अलग तरीके से समझते हैं और ये हमारे खेलने के तरीके में एक नयापन लेकर आता है. हम हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं. मुझे यकीन है कि जब हम मैदान पर खेलेंगे तब प्रशंसक इस बदलाव को देख पाएंगे."

Intro:Body:

मेरा सफर अभी शुरू हुआ है, अभी तो बहुत आगे जाना है : अनिरुद्ध थापा



 



भारतीय फुटबॉल टीम के युवा खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि सुनील छेत्री के साथ खेलना हर भारतीय फुटबॉलर का सपना होता है. मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हुं, मेरा करियर अभी शुरु हुआ है.   





नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में मिली यादगार जीतों में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के उभरते सितारे मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा का कहना है कि उनका सफर अभी शुरू ही हुआ है और उन्हें बहुत आगे जाना है.



थापा ने इस साल की शुरुआत में हुए एएफसी एशियन कप में थाईलैंड के खिलाफ गोल करते हुए टीम को 4-1 से जीत दिलाई और फिर किंग्स कप में भी गोल किया. उनका कहना है कि वो हर दिन के साथ बेहतर होना चाहते हैं और भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.



मीडिया से बातचीत करते हुए थापा ने अपने सफर पर चर्चा की. थापा ने कहा,"कई ऐसे अनुभव हैं जिसने मुझे एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में मुझे बेहतर किया है. मुझे बहुत सारे महान लोगों से मिलने का मौका मिला है और मैंने उनसे हर कदम पर कुछ सीखने का प्रयास किया है. मैं अभी बस शुरू हुआ हूं. मैं इससे बेहतर अनुभव और सफर की कामना नहीं कर सकता था."



थापा ने सुनील छेत्री के बारे में कहा,"सुनील भाई एक लेजेंड हैं. हर युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी का सपना होता है कि वो उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करे और मुझे उनके साथ खेलने का भी मौका मिला."



भारतीय खिलाड़ी आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे दोहरा नहीं पाते. इस पर थापा ने कहा,"खेल के स्तर में अंतर है और मैं मानता हूं कि हम वहां पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी भी राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में बहुत अंतर है. राष्ट्रीय स्तर पर जब आप खेलते हैं तो आपको जाने-पहचाने चेहरे दिखते हैं और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल ऐसा नहीं होता. केवल मेजबूत ही वहां रह पाते हैं."



आपको बता दें भारत को अगले महीने इंटकॉन्टिनेंटल कप में खेलना है और थापा भी इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.



थापा ने कहा,"कैम्प में हर खिलाड़ी जोश से भरा हुआ है और ब्रेक के दौरान सभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले बहुत कुछ बदल दिया है और ये एक सकारात्मक बदलाव है."



उन्होंने नए कोच पर कहा,"स्टीमाक बहुत अनुभवी कोच हैं. वो खेल को अलग तरीके से समझते हैं और ये हमारे खेलने के तरीके में एक नयापन लेकर आता है. हम हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं. मुझे यकीन है कि जब हम मैदान पर खेलेंगे तब प्रशंसक इस बदलाव को देख पाएंगे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.