श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जेकेएफए (JKFA) द्वारा आयोजित प्रोफेशनल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 के पहले संस्करण में मंगलवार को सिंथेटिक टर्फ (Synthetic Turf) श्रीनगर में 2 मैच खेले गए. पहला मैच रियल कश्मीर एफसी (Real Kashmir FC) और एससीएफए (SCFA) के बीच खेला गया. मैच शुरु होने के 5 मिनट बाद में ही रियल कश्मीर एफसी ने एससीएफए के गोलकीपर की गलती के पहला गोल किया.
मैच में रियल कश्मीर एफसी ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच के 20वें मिनट में रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बासित ने शानदार गोल कर बढ़त मजबूत कर ली. जिसके बाद टीम के साहिल खुर्शीद ने शानदार हैडर के जरिए एक और गोल किया. रियल कश्मीर एफसी के जफर ने चौथा गोल पेनल्टी किक के जरिए किया. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रियल कश्मीर एफसी ने 5 गोल किए जिसके जवाब में एससीएफए केवल एक गोल कर सकी और इस तरह रियल कश्मीर ने एससीएफए को 5-1 से हरा दिया।