ETV Bharat / sports

अर्जेंटीना के फुटबॉल क्लबों ने माराडोना को दी श्रद्धांजलि - diego maradona latest news

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्जेंटीना प्राइमेरा डिवीजन ने शनिवार को मारडोना के निधन के बाद हुए पहले मैच में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान खिलाड़ी काफी भावुक हो गए.

Maradona
Maradona
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:20 PM IST

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के कई शीर्ष फुटबॉल क्लबों ने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को मैच से पहले उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्जेंटीना प्राइमेरा डिवीजन ने शनिवार को मारडोना के निधन के बाद हुए पहले मैच में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान खिलाड़ी काफी भावुक हो गए.

यह पल फुटबॉल क्लब जिमनासिया वाई एसग्रिमा के लिए विशेष रूप से कठिन था क्योंकि अंत तक माराडोना इस क्लब के कोच रहे. दो मिनट की श्रद्धांजलि के दौरान जिमनासिया के खिलाड़ियों के आंसू बहने लगे. इसके बाद जिमनासिया ने 1-0 से मैच जीत कर अपने ग्रुप में टॉप पर जगह बना ली.

Maradona
माराडोना को दी श्रद्धांजलि लोग

शनिवार के पांच मुकाबलों में शामिल सभी खिलाड़ी और रेफरी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की शर्ट पहने हुए थे, जिस पर माराडोना की तस्वीर थी.

इसके बाद, अर्जेंटीना के राष्ट्रीय रंग और माराडोना के नंबर 10 की जर्सी के साथ एक पतंग को उड़ाया गया. खेल के मैदान में 1986 के विश्व कप को चूमते हुए माराडोना की तस्वीर भी लगी हुई थी.

शनिवार को दक्षिण अमेरिका और यूरोप में दूसरे शीर्ष लीगों में इसी तरह के दृश्य देखे गए और माराडोना को कुछ इसी तरह से श्रद्धांजलि दी गई.

बता दें कि फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 60 साल के थे. साल 1986 में अर्जेंटीना में अकेले दम पर वर्ल्ड कप जिताने वाले माराडोना की अभी कुछ समय पहले ब्रेन में ब्लड क्लॉट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डिएगो घर भी लौट आए थे, लेकिन हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के कई शीर्ष फुटबॉल क्लबों ने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को मैच से पहले उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि अर्जेंटीना प्राइमेरा डिवीजन ने शनिवार को मारडोना के निधन के बाद हुए पहले मैच में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान खिलाड़ी काफी भावुक हो गए.

यह पल फुटबॉल क्लब जिमनासिया वाई एसग्रिमा के लिए विशेष रूप से कठिन था क्योंकि अंत तक माराडोना इस क्लब के कोच रहे. दो मिनट की श्रद्धांजलि के दौरान जिमनासिया के खिलाड़ियों के आंसू बहने लगे. इसके बाद जिमनासिया ने 1-0 से मैच जीत कर अपने ग्रुप में टॉप पर जगह बना ली.

Maradona
माराडोना को दी श्रद्धांजलि लोग

शनिवार के पांच मुकाबलों में शामिल सभी खिलाड़ी और रेफरी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम की शर्ट पहने हुए थे, जिस पर माराडोना की तस्वीर थी.

इसके बाद, अर्जेंटीना के राष्ट्रीय रंग और माराडोना के नंबर 10 की जर्सी के साथ एक पतंग को उड़ाया गया. खेल के मैदान में 1986 के विश्व कप को चूमते हुए माराडोना की तस्वीर भी लगी हुई थी.

शनिवार को दक्षिण अमेरिका और यूरोप में दूसरे शीर्ष लीगों में इसी तरह के दृश्य देखे गए और माराडोना को कुछ इसी तरह से श्रद्धांजलि दी गई.

बता दें कि फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह 60 साल के थे. साल 1986 में अर्जेंटीना में अकेले दम पर वर्ल्ड कप जिताने वाले माराडोना की अभी कुछ समय पहले ब्रेन में ब्लड क्लॉट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद डिएगो घर भी लौट आए थे, लेकिन हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.