नई दिल्ली: यूक्रेन फुटबॉल महासंघ का कहना है कि स्विट्जरलैंड के खिलाफ उसका UEFA राष्ट्र लीग नेशंस लीग का मैच रद कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: पेरू में ही होगा अर्जेंटीना का आखिरी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच
महासंघ का कहना है कि स्विस केंटन राज्य के ल्यूसर्न में स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्कवॉड को क्वारेंटीन में रखा है.
ये भी पढ़े: उरूग्वे के सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव
स्विट्जरलैंड में हुए परीक्षण में यूक्रेन के छह खिलाड़ी पॉजिटिव मिले है. लेकिन यूक्रेन की फुटबॉल महासंघ का कहना है कि छह में से दो को खेलने के लिए छूट मिलनी चाहिए क्योंकि सर्गेई क्रिवत्व और जूनियर मोराएस पहले पॉजिटिव मिले थे और उनके शरीर में अब एंटीबॉडी हैं. वहीं एक तरफ यूक्रेन पर गेम से कुछ दिन की दूरी बनाए जाने की बात बी कही जा सकती है.