ETV Bharat / sports

छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के साथ अपना करार साल 2023 तक बढ़ाया

छेत्री ने 2013 में क्लब के साथ पहला करार किया था और अब अपना करार बढ़ाने के साथ ही वह बेंगलुरु एफसी के लिए आईएसएल के 10 वें सीजन तक खेलेंगे.

Sunil Chhetri commits himself to Bengaluru FC for two more years
Sunil Chhetri commits himself to Bengaluru FC for two more years
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 12:20 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम बेंगलुरु एफसी के साथ दो साल का करार बढ़ाया है जिसके तहत वह अब क्लब के साथ साल 2023 तक जुड़े रहेंगे.

छेत्री ने 2013 में क्लब के साथ पहला करार किया था और अब अपना करार बढ़ाने के साथ ही वह बेंगलुरु एफसी के लिए आईएसएल के 10 वें सीजन तक खेलेंगे.

छेत्री ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने बेंगलुरु एफसी के साथ अपना करार दो और साल के लिए बढ़ाया है. ये शहर अब मेरा घर जैसा हो गया है और क्लब के सदस्य मेरे परिवार की तरह हो गए हैं. ऐसा लगता है कि मैंने कल ही पहली बार इस सीजन के लिए करार किया था."

उन्होंने कहा, "मैं इस क्लब, प्रशंसक और शहर को प्यार करता हूं. इन तीनों के साथ मेरा बॉन्ड काफी मजबूत है और मैं क्लब के साथ और भी अच्छे पल गुजारने के लिए उत्सुक हूं."

36 वर्षीय छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के लिए 203 मैच खेले हैं और आठ सीजन में 101 गोल किए हैं.

छेत्री ने हाल ही में दोहा में विश्व कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 संयुक्त क्वालीफायर्स के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल किए थे.

उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और वह 74 अंतरराष्ट्रीय गोल के साथ देश के सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं.

बेंगलुरु: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम बेंगलुरु एफसी के साथ दो साल का करार बढ़ाया है जिसके तहत वह अब क्लब के साथ साल 2023 तक जुड़े रहेंगे.

छेत्री ने 2013 में क्लब के साथ पहला करार किया था और अब अपना करार बढ़ाने के साथ ही वह बेंगलुरु एफसी के लिए आईएसएल के 10 वें सीजन तक खेलेंगे.

छेत्री ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने बेंगलुरु एफसी के साथ अपना करार दो और साल के लिए बढ़ाया है. ये शहर अब मेरा घर जैसा हो गया है और क्लब के सदस्य मेरे परिवार की तरह हो गए हैं. ऐसा लगता है कि मैंने कल ही पहली बार इस सीजन के लिए करार किया था."

उन्होंने कहा, "मैं इस क्लब, प्रशंसक और शहर को प्यार करता हूं. इन तीनों के साथ मेरा बॉन्ड काफी मजबूत है और मैं क्लब के साथ और भी अच्छे पल गुजारने के लिए उत्सुक हूं."

36 वर्षीय छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के लिए 203 मैच खेले हैं और आठ सीजन में 101 गोल किए हैं.

छेत्री ने हाल ही में दोहा में विश्व कप 2022 और एएफसी एशियन कप 2023 संयुक्त क्वालीफायर्स के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ दो गोल किए थे.

उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं और वह 74 अंतरराष्ट्रीय गोल के साथ देश के सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.