ETV Bharat / sports

सुदेवा एफसी के कोच का बड़ा बयान, कहा- सभी भारतीयों खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था - head coach Chencho Dorji

आई लीग क्लब से जुड़ने वाले पहले भूटानी एफसी सुदेवा के मुख्य कोच चेंचो दोरजी ने कहा कि आगामी सत्र में सभी भारतीय खिलाड़ियों की टीम रखने का विचार उनका था.

head coach Chencho Dorji
head coach Chencho Dorji
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:07 AM IST

नई दिल्ली : चेंचो दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है. दोरजी ने कहा, ''टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं और किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नहीं शामिल करने का विचार मेरा ही था और मुझे खुशी है कि प्रबंधन इसका समर्थक रहा.

मैं लंबे समय से भारतीय फुटबॉल का अनुकरण कर रहा हूं और मैं भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता जानता हूं. उन्हें मौका देना और उनके प्रदर्शन को देखना अहम था.''

I-League club
आई लीग का ट्वीट

उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से दबाव होगा लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है. उनके लिये आई लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है.''

आई लीग में अपने पद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आई लीग में अपने देश से पहला कोच बनना मेरे लिये सम्मान की बात है. यह अच्छा मौका है और बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे पूरी टीम के सहयोग से अच्छा करने की उम्मीद है.''

head coach Chencho Dorji
चेंचो दोरजी

इससे पहले सुदेवा फुटबॉल क्लब ने आगामी आई लीग सत्र के लिये भूटान के चेंचो दोरजी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. सुदेवा एफसी आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है जो इस सत्र में पदार्पण करेगा. लीग का यह सत्र नवंबर से मार्च तक कोलकाता में खेला जायेगा. दोरजी भूटान के पहले कोच हैं जो आई लीग इतिहास में किसी क्लब से जुड़े हैं.

नई दिल्ली : चेंचो दोरजी को बुधवार को दिल्ली के सुदेवा एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो आई लीग में पदार्पण कर रहा है. दोरजी ने कहा, ''टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं और किसी भी विदेशी खिलाड़ी को नहीं शामिल करने का विचार मेरा ही था और मुझे खुशी है कि प्रबंधन इसका समर्थक रहा.

मैं लंबे समय से भारतीय फुटबॉल का अनुकरण कर रहा हूं और मैं भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता जानता हूं. उन्हें मौका देना और उनके प्रदर्शन को देखना अहम था.''

I-League club
आई लीग का ट्वीट

उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से दबाव होगा लेकिन युवा भारतीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना हमारे महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है. उनके लिये आई लीग में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है.''

आई लीग में अपने पद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आई लीग में अपने देश से पहला कोच बनना मेरे लिये सम्मान की बात है. यह अच्छा मौका है और बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे पूरी टीम के सहयोग से अच्छा करने की उम्मीद है.''

head coach Chencho Dorji
चेंचो दोरजी

इससे पहले सुदेवा फुटबॉल क्लब ने आगामी आई लीग सत्र के लिये भूटान के चेंचो दोरजी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया. सुदेवा एफसी आई लीग में खेलने वाला दिल्ली का पहला क्लब है जो इस सत्र में पदार्पण करेगा. लीग का यह सत्र नवंबर से मार्च तक कोलकाता में खेला जायेगा. दोरजी भूटान के पहले कोच हैं जो आई लीग इतिहास में किसी क्लब से जुड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.