ETV Bharat / sports

सुदेवा दिल्ली को आई-लीग के अपने पहले मैच में मिली हार - Mohammedan SC

अली फैजल की ओर से 58वें मिनट में किए एकमात्र गोल के दम पर मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब ने सुदेवा दिल्ली को 1-0 से हरा दिया.

आई-लीग
आई-लीग
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:21 PM IST

कोलकाता: आई-लीग में अपना पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली एफसी को शनिवार को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब ने सुदेवा दिल्ली को 1-0 से मात दी. मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब के लिए अली फैजल ने 58वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है. टीम ने पहले हाफ में अच्छी शुरूआत की और मोहम्मडन को बढ़त लेने से रोके रखा. सुदेवा के लिए कीन लुइस ने सातवें मिनट में एक हमला किया, लेकिन मोहम्मडन के गोलकीपर मोहम्मद रफीक अली सरदार ने इसे विफल कर दिया.

इंडियन एरोज के खिलाफ I-League अभियान शुरू करेगा चर्चिल ब्रदर्स

आई-लीग
आई-लीग

इसके बाद मोहम्मडन के राफेल भी 17वें मिनट में टीम का खाता खोलने से चूक गए और दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी.

दूसरे हाफ में मोहम्मडन एससी ने 58वें मिनट में गोल करके अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल अली फैजल ने किया. सुदेवा दिल्ली एफसी ने इसके बाद गोल करने के कुछ मौके बनाए, लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा.

कोलकाता: आई-लीग में अपना पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली एफसी को शनिवार को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब ने सुदेवा दिल्ली को 1-0 से मात दी. मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब के लिए अली फैजल ने 58वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है. टीम ने पहले हाफ में अच्छी शुरूआत की और मोहम्मडन को बढ़त लेने से रोके रखा. सुदेवा के लिए कीन लुइस ने सातवें मिनट में एक हमला किया, लेकिन मोहम्मडन के गोलकीपर मोहम्मद रफीक अली सरदार ने इसे विफल कर दिया.

इंडियन एरोज के खिलाफ I-League अभियान शुरू करेगा चर्चिल ब्रदर्स

आई-लीग
आई-लीग

इसके बाद मोहम्मडन के राफेल भी 17वें मिनट में टीम का खाता खोलने से चूक गए और दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी.

दूसरे हाफ में मोहम्मडन एससी ने 58वें मिनट में गोल करके अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल अली फैजल ने किया. सुदेवा दिल्ली एफसी ने इसके बाद गोल करने के कुछ मौके बनाए, लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.