लंदन: रहीम स्टर्लिंग द्वारा अंतिम समय में पेनाल्टी पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने यूईएफए नेशंस लीग के मैच में आइसलैंड को 1-0 से हरा दिया. स्टर्लिंग ने ये गोल पेनाल्टी पर किया.
89वें मिनट में आइसलैंड के सेविर इंगासोन ने फाउल कर दिया और रैफरी ने उन्हें दूसरा पीला कार्ड दिखा मैदान से बाहर भेज दिया जिसके बाद आइसलैंड की टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम भी 10 खिलाड़ियों की रह गई थी. 70वें मिनट में काइल वॉल्कर को रेफरी ने दूसरा पीला कार्ड दिखा दिया था और इसी कारण वॉल्कर को बाहर जाना पड़ा था.
आइसलैंड को भी पेनाल्टी मिली थी लेकिन बर्किर बजारनासन का शॉट टारगेट पर नहीं गया और उसने गोल करने का मौका गंवा दिया.
-
🚨 𝗥𝗘𝗦𝗨𝗟𝗧𝗦 🚨
— UEFA Nations League (@EURO2020) September 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The best performance was by ______#NationsLeague
">🚨 𝗥𝗘𝗦𝗨𝗟𝗧𝗦 🚨
— UEFA Nations League (@EURO2020) September 5, 2020
The best performance was by ______#NationsLeague🚨 𝗥𝗘𝗦𝗨𝗟𝗧𝗦 🚨
— UEFA Nations League (@EURO2020) September 5, 2020
The best performance was by ______#NationsLeague
इंग्लैंड को हालांकि मुश्किल और जिद्दी आइसलैंड के सामने जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. अंत में इंग्लैंड को मौका मिला और स्टार्रिलंग ने हाथ आए मौके को पूरी तरह से भुना के इंग्लैंड को विजयी शुरुआत दी.
वहीं, अन्य मुकाबले में पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के एकमात्र विजयी गोल की मदद से फ्रांस ने यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया.
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 41वें मिनट में गोल दागा. एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए 14वां गोल था.