इस्तांबुल : स्टेफनी फ्रापार्ट सुपर कप मुकाबले में रैफरी बनी और मैच के बाद उनके काम की खूब प्रशंसा हुई. फ्रापार्ट पुरुषों के किसी प्रमुख यूरापीय मैच में रैफरी बनने वाली पहली महिला हैं.
मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन पीले कार्ड दिखाए और मुकाबले को बीच-बीच में ज्यादा नहीं रोका. उन्होंने मैच के दौरान वीएआर रिव्यू भी लिए.
फ्रापार्ट के साथ इटली की मैनुएला निकोलोसी और आयरलैंड की मिशेल ओ नील भी मैच ऑफिशियल थीं.
चेल्सी के पूर्व खिलाड़ी जोए कोल ने फ्रापार्ट की तारीफ करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि उनके लिए ये मैच शानदार रहा. एक मुश्किल मैच में उन्होंने शानदार तरीके से अपना काम किया."
यह भी पढ़े- UEFA Super Cup : चेल्सी को हरा लिवरपूल ने जीता खिताब
कोल ने कहा, "फ्रापार्ट ने शानदार काम किया. उन्होंने मैच को बीच-बीच में अधिक रोका नहीं और उनके अधिकतक निर्णय सही रहे. उन्होंने मुकाबले के दबाव को अच्छे से संभाला."
लिवरपूल ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए मैच में 5-4 (2-2) से जीत दर्ज करके चौथी बार सुपर कप का खिताब जीता.