गोवा: जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार दो गोलों की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शनिवार को तिलक मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया.
ईस्ट बंगाल को अभी भी सीजन की पहली जीत की तलाश है. चेन्नइयन को इस सीजन में सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. टीम के नाम दो जीत और दो हार भी है और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में सातवें नंबर पर है.
ईस्ट बंगाल को भी सात मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. टीम को अब तक चार हार भी मिली है और अब वह तीन अंकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर है.
-
FULL-TIME | #SCEBCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A cracking contest comes to an end with nothing to separate between the two sides. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/AnUOS7Ge1P
">FULL-TIME | #SCEBCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 26, 2020
A cracking contest comes to an end with nothing to separate between the two sides. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/AnUOS7Ge1PFULL-TIME | #SCEBCFC
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 26, 2020
A cracking contest comes to an end with nothing to separate between the two sides. #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/AnUOS7Ge1P
चेन्नइयन एफसी के लिए लालियानलजुएला चांग्ते ने 13वें और रहीम अली ने 64वें मिनट में गोल किया. वहीं, एससी ईस्ट बंगाल के लिए मेटी स्टीमन ने 59वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे.
दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ आक्रामक शुरूआत की और 13वें मिनट में 1-0 की बढ़त बना ली. चेन्नइयन के लिए यह गोल लालियानलजुएला चांग्ते ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर दागा.
ISL-7 : जीत के लिए तरह रहे ईस्ट बंगाल को हराना चाहेगा चेन्नइयन एफसी
मिडफील्डर चांग्ते को सिल्वेस्टर से एक पास मिला, जिसे मिडफील्ड से 40 यॉर्ड से लेकर वह ईस्ट बंगाल के बॉक्स में घुसे और गोलकीपर देबजीत मजूमदार जैसे ही इसे रोकने के लिए आगे, चांग्ते ने मजूमदार के नीचे से बॉल को नेट में डालकर सीजन का अपना पहला गोल कर दिया.
चेन्नइयन के इस गोल के बाद ईस्ट बंगाल भी 35वें मिनट में बराबरी का गोल दागने के प्रयास में काफी करीब पहुंच गई थी. एंथोनी पिल्किंगटन ने बॉक्स के बाएं छोर से एक शानदार शॉट लगाया, जोकि सीधे गोलकीपर के दस्तानों में जा समाया.
42वें मिनट में चेन्नइयन के पास अपनी लीड को डबल करने का मौका था. लेकिन टीम यहां मौका गंवा बैठी और इस तरह उसने 57 फीसदी बॉल पजेशन तथा 163 पास के साथ 1-0 की लीड बरकरार रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति की.
ईस्ट बंगाल की टीम दूसरे हाफ में दो बदलाव के साथ उतरी. इसके कुछ देर बाद ही 59वें मिनट में जर्मन मिडफील्डर मेटी स्टीमन के शानदार गोल की मदद से ईस्ट बंगाल को 1-1 बराबरी पर पर ला दिया. स्टीमन ने यह गोल बिकाश जैरू के असिस्ट पर दागा.
हालांकि ईस्ट बंगाल की यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी और चेन्नइयन ने 64वें मिनट में एक गोल दागकर 2-1 की बढ़त बना ली. रहीम अली ने जैकब सिल्वेस्टर के असिस्ट पर शानदार गोल करते हुए चेन्नइयन को एक गोल से आगे कर दिया. रहीम का दो मैचों में यह दूसरा गोल है.
चेन्नइयन के इस गोल के बाद ईस्ट बंगाल ने एक बार से फिर से काउंटर अटैक किया और स्टीमन ने 68वें मिनट में भी एक बेहतरीन गोल करते हुए ईस्ट बंगाल को अपने दम पर 2-2 की बराबरी पर ला दिया. इसके बाद इस मैच में दो गोलों में असिस्ट करने वाले चेन्नइयन के सिल्वेस्टर 79वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाने से चूक गए.
चेन्नइयन की टीम 87वें मिनट में भी बढ़त लेने से चूक गई और फिर मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया, जहां ईस्ट बंगाल के जैकब मगोमा को मैच का पहला पीला कार्ड दिखाया. इसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.