मिलान : एसी मिलान के कोच स्टीफानो पियोली अब जून 2022 तक टीम के साथ रहेंगे. सिरी ए में मिलान की सासुओलो के खिलाफ 2-1 की जीत के कुछ देर बाद मिलान ने बयान जारी करके ये जानकारी दी.
-
Official Statement: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/lQ0C6m5kwF
— AC Milan (@acmilan) July 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Comunicato Ufficiale: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/NoAXco8SwV#SempreMilan pic.twitter.com/ZMvfsqWNbt
">Official Statement: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/lQ0C6m5kwF
— AC Milan (@acmilan) July 21, 2020
Comunicato Ufficiale: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/NoAXco8SwV#SempreMilan pic.twitter.com/ZMvfsqWNbtOfficial Statement: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/lQ0C6m5kwF
— AC Milan (@acmilan) July 21, 2020
Comunicato Ufficiale: Stefano Pioli ➡️ https://t.co/NoAXco8SwV#SempreMilan pic.twitter.com/ZMvfsqWNbt
पियोली ने बयान में कहा, ''मैं खुश हूं और एसी मिलान से मिले भरोसे पर मुझे गर्व है.'' उन्होंने कहा, ''जैसा कि मैंने कई बार कहा, हमारा भविष्य आज है, हमें एकाग्र और प्रतिबद्ध होना होगा, एकजुट होना होगा और एक इकाई के रूप में खेलना होगा.''
![Stefano Pioli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/stefano-pioli--11595408902632-46_2207email_1595408913_954.jpg)
मिलान पियोली की जगह लेने के लिए राल्फ रेगनिक के साथ बात कर रहा था लेकिन जर्मन कोच के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बयान जारी करके कहा कि उन्होंने क्लब के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है. क्लब के सीईओ इवान गाज़िडिस ने कहा, "मैं इस समझौते से खुश हूं. "स्टेफानो ने दिखाया है कि हमारे विजन को सकार करता सकता है. ये हाल की जीत पर आधारित निर्णय नहीं है, लेकिन स्टेफानो ने टीम भावना और उद्देश्य की एकता को कैसे बनाया है, इस पर आधारित है