ETV Bharat / sports

स्टार डिफेंडर कीगन परेरा हुए जमशेदपुर एफसी में शामिल - आईएसएल

आईएसएल क्लब नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लेफ्ट बैक कीगन परेरा को जमशेदपुर एफसी ने एक साल के लिए साईन किया है. कीगन इंडियन सुपर लीग के साथ-साथ आई-लीग के भी कई कल्बों के लिए खेल चुके हैं.

Keegan Pereira
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:34 PM IST

जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर कीगन परेरा के साथ एक साल का करार किया है.

आपको बता दें मुंबई में जन्मे कीगन एक लेफ्ट बैक खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई एफसी के लिए खेलते हुए आई-लीग में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें कूपरेज स्टेडियम में सलगाओकर के खिलाफ विजयी गोल दागने के लिए याद किया जाता है.

नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लिए कीगन परेरा
नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लिए कीगन परेरा

वो सलगाओकर और डीएसके शिवाजियन्स के लिए भी खेल चुके हैं. फिर उन्होंने बेंगलुरू एफसी का रुख किया जिसके साथ दो आई-लीग (2013-14, 2015-16) खिताब भी जीता है. कीगन ने बेंगलुरू के साथ दो बार (2014-15, 2016-17) फेडरेशन कप का खिताब भी अपने नाम किया है.

आई-लीग क्लबों ने मारी खुद के पैर में गोली - AIFF महासचिव

उन्होंने 2015 में मुंबई के साथ अपने आईएसएल करियर की शुरुआत की और 2016 में एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) के साथ खिताब जीता. पिछले सीजन में वो नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड केलिए खेले जहां टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक का सफर तय किया.

मुंबई सिटी एफसी के लिए कीगन परेरा
मुंबई सिटी एफसी के लिए कीगन परेरा

जमशेदपुर से जुड़ने पर कीगन ने कहा,"मैं अपने नए घर जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पिछले सीजन जेआरडी स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने खेलने में मजा आया था और मुझे उम्मीद है कि इस आगामी सीजन में भी वे टीम और मुझे समर्थन देंगे ताकि हम क्लब के लिए खिताब जीत सकें."

कीगन चार बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2016 में लाओस के खिलाफ पहला मैच खेला था.

जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर कीगन परेरा के साथ एक साल का करार किया है.

आपको बता दें मुंबई में जन्मे कीगन एक लेफ्ट बैक खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई एफसी के लिए खेलते हुए आई-लीग में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें कूपरेज स्टेडियम में सलगाओकर के खिलाफ विजयी गोल दागने के लिए याद किया जाता है.

नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लिए कीगन परेरा
नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लिए कीगन परेरा

वो सलगाओकर और डीएसके शिवाजियन्स के लिए भी खेल चुके हैं. फिर उन्होंने बेंगलुरू एफसी का रुख किया जिसके साथ दो आई-लीग (2013-14, 2015-16) खिताब भी जीता है. कीगन ने बेंगलुरू के साथ दो बार (2014-15, 2016-17) फेडरेशन कप का खिताब भी अपने नाम किया है.

आई-लीग क्लबों ने मारी खुद के पैर में गोली - AIFF महासचिव

उन्होंने 2015 में मुंबई के साथ अपने आईएसएल करियर की शुरुआत की और 2016 में एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) के साथ खिताब जीता. पिछले सीजन में वो नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड केलिए खेले जहां टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक का सफर तय किया.

मुंबई सिटी एफसी के लिए कीगन परेरा
मुंबई सिटी एफसी के लिए कीगन परेरा

जमशेदपुर से जुड़ने पर कीगन ने कहा,"मैं अपने नए घर जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पिछले सीजन जेआरडी स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने खेलने में मजा आया था और मुझे उम्मीद है कि इस आगामी सीजन में भी वे टीम और मुझे समर्थन देंगे ताकि हम क्लब के लिए खिताब जीत सकें."

कीगन चार बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2016 में लाओस के खिलाफ पहला मैच खेला था.

Intro:Body:

स्टार डिफेंडर कीगन परेरा हुए जमशेदपुर एफसी में शामिल



 



आईएसएल क्लब नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड के लेफ्ट बैक कीगन परेरा को जमशेदपुर एफसी ने एक साल के लिए साईन किया है. कीगन इंडियन सुपर लीग के साथ-साथ आई-लीग के भी कई कल्बों के लिए खेल चुके हैं.



जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने डिफेंडर कीगन परेरा के साथ एक साल का करार किया है.



आपको बता दें मुंबई में जन्मे कीगन एक लेफ्ट बैक खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुंबई एफसी के लिए खेलते हुए आई-लीग में अपना सफर शुरू किया था. उन्हें कूपरेज स्टेडियम में सलगाओकर के खिलाफ विजयी गोल दागने के लिए याद किया जाता है.



वो सलगाओकर और डीएसके शिवाजियन्स के लिए भी खेल चुके हैं. फिर उन्होंने बेंगलुरू एफसी का रुख किया जिसके साथ दो आई-लीग (2013-14, 2015-16) खिताब भी जीता है. कीगन ने बेंगलुरू के साथ दो बार (2014-15, 2016-17) फेडरेशन कप का खिताब भी अपने नाम किया है.



उन्होंने 2015 में मुंबई के साथ अपने आईएसएल करियर की शुरुआत की और 2016 में एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) के साथ खिताब जीता. पिछले सीजन में वो नॉर्थ-ईस्ट युनाइटेड केलिए खेले जहां टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ तक का सफर तय किया.



जमशेदपुर से जुड़ने पर कीगन ने कहा,"मैं अपने नए घर जमशेदपुर एफसी में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पिछले सीजन जेआरडी स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने खेलने में मजा आया था और मुझे उम्मीद है कि इस आगामी सीजन में भी वे टीम और मुझे समर्थन देंगे ताकि हम क्लब के लिए खिताब जीत सकें."



कीगन चार बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने 2016 में लाओस के खिलाफ पहला मैच खेला था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.