पेरिस: मौरिसियो पोशेटिनो के मुख्य कोच बनने के बाद अपना पहला मैच खेलने उतरी फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को फ्रेंच लीग-1 में खेले गए मुकाबले में सेंट एटिनी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा.
बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में सेंट एटिनी के लिए हमौमा ने 19वें मिनट में गोल किया. लेकिन मोइसे कीन ने 22वें मिनट में गोल कर पीएसजी को 1-1 को बराबरी दिला दी. कीन का पीएसजी से जुड़ने के बाद यह 10वां गोल है.
-
A point at the Geoffroy-Guichard. 🔚#ASSEPSG pic.twitter.com/okraSBVfG2
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A point at the Geoffroy-Guichard. 🔚#ASSEPSG pic.twitter.com/okraSBVfG2
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 6, 2021A point at the Geoffroy-Guichard. 🔚#ASSEPSG pic.twitter.com/okraSBVfG2
— Paris Saint-Germain (@PSG_English) January 6, 2021
महामारी के समय आईलीग के आयोजन के लिए हितधारकों ने काफी प्रयास किए: कुशाल दास
पीएसजी 18 मैचों में 36 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. एक अन्य मैच में लियोन ने लेन्स को 3-2 से हराकर अंकतालिका में पीएसजी पर तीन अंकों की बढ़त बना ली है. लियोन पिछले 15 मैचों से अजेय है और उसके 18 मैचों में 39 अंक हैं.