नई दिल्ली : खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश भर से अंडर-12 खेल प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए वो जोनल-स्तरीय स्काउटिंग समितियों का गठन करेंगे. किरण रिजिजू ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के 36वें जन्मदिन के मौके पर फुटबॉल दिल्ली द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में ये बात कही.
रिजिजू ने कहा, "एआईएफएफ के साथ साझेदारी में साई के खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत अगले कुछ महीनों में पांच प्रतिभा खोज समितियों का गठन करने की मेरी योजना है. हमें देश के हर कोने से 12 साल से कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का पता लगाना है, चाहे वह पूर्वोत्तर हो, मध्य भारत का आदिवासी इलाका हो, तटीय क्षेत्र हो, दक्षिण हो या उत्तर हो."
उन्होंने कहा, "इस योजना को एआईएफएफ के साथ मिलकर लागू किया जाएगा और हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कैसे हम देश भर में लीग आयोजित करके जमीनी स्तर पर फुटबॉल को मजबूत कर सकते हैं."
छेत्री ने रिजिजू के प्रतिभा स्काउटिंग योजना की तारीफ करते हुए कहा, " मैं दिल्ली के फुटबॉल दिवस के साथ अपने जन्मदिन को साझा करने के लिए सम्मानित महसूस करता हूं और देश भर से प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए खेल मंत्री की योजना को सुनना सबसे बड़ा जन्मदिन उपहार है. राजधानी में क्लबों को खेल को चलाना चाहिए. दिल्ली में कोई बड़ा क्लब नहीं है, इसलिए सभी हितधारकों के लिए साथ आना और इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है."
-
Join us in wishing 🇮🇳 ℭ𝔞𝔭𝔱𝔞𝔦𝔫 𝔉𝔞𝔫𝔱𝔞𝔰𝔱𝔦𝔠 & #AsianCup2019 fan favourite player @chetrisunil11 a very Happy 3️⃣6️⃣th Birthday 🎉
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here are some of his memorable moments from the #AFCAsianCup 2019 🤩😍#IndianFootball #HBD pic.twitter.com/pKOjVmslZ7
">Join us in wishing 🇮🇳 ℭ𝔞𝔭𝔱𝔞𝔦𝔫 𝔉𝔞𝔫𝔱𝔞𝔰𝔱𝔦𝔠 & #AsianCup2019 fan favourite player @chetrisunil11 a very Happy 3️⃣6️⃣th Birthday 🎉
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) August 3, 2020
Here are some of his memorable moments from the #AFCAsianCup 2019 🤩😍#IndianFootball #HBD pic.twitter.com/pKOjVmslZ7Join us in wishing 🇮🇳 ℭ𝔞𝔭𝔱𝔞𝔦𝔫 𝔉𝔞𝔫𝔱𝔞𝔰𝔱𝔦𝔠 & #AsianCup2019 fan favourite player @chetrisunil11 a very Happy 3️⃣6️⃣th Birthday 🎉
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) August 3, 2020
Here are some of his memorable moments from the #AFCAsianCup 2019 🤩😍#IndianFootball #HBD pic.twitter.com/pKOjVmslZ7
एआईएफएफ के अध्यक्ष पटेल ने कहा, " पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल में काफी सुधार हुआ है. हालांकि हम और भी बेहतर कर सकते हैं. जब तक भारत और चीन जैसे बड़े देश अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, फुटबॉल के लिए पैसा नहीं आएगा. हमें फुटबॉल को और अधिक पेशेवर बनाने की जरूरत है."