रोम: दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की बदौलत स्पेजिया ने इटालियन लीग सेरी-ए के मुकाबले में टेबल टॉपर एसी मिलान को 2-0 से हरा दिया.
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में स्पेजिया के लिए मैगयोरे ने 56वें और बास्टोनी ने 67वें मिनट में गोल किया. स्पेजिया अपने इतिहास में केवल दूसरी बार ही घर में सेरी-ए में कोई मैच जीती है.
एसी मिलान की प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान अगर अपने अगले मैच में लाजियो को हरा देती है तो वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी. इंटर मिलान 47 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि एसी मिलान के अभी 49 अंक ही है.
-
A super performance by @acspezia_en: 2️⃣-0️⃣ against @acmilan!🔚#SpeziaMilan #SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/peb7Wpqs9Y
— Lega Serie A (@SerieA_EN) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A super performance by @acspezia_en: 2️⃣-0️⃣ against @acmilan!🔚#SpeziaMilan #SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/peb7Wpqs9Y
— Lega Serie A (@SerieA_EN) February 13, 2021A super performance by @acspezia_en: 2️⃣-0️⃣ against @acmilan!🔚#SpeziaMilan #SerieATIM #WeAreCalcio pic.twitter.com/peb7Wpqs9Y
— Lega Serie A (@SerieA_EN) February 13, 2021
La Liga: मेसी के 2 गोल, बार्सिलोना 5-1 से जीती
स्पेजिया 2010 में चौथे डिवीजन की टीम थी और अब इस जीत के बाद वह अंकतालिका में 14वें नंबर पर पहुंच गई है. लीग में एसी मिलान की यह केवल तीसरी ही हार है. टीम इस मैच में एक भी शॉट टारगेट पर नहीं रख पाई.
अन्य मुकाबलों में नेपोली ने मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस को 1-0 से जबकि टोरिनो ने जिनोआ के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला.