ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर: विजयी रथ पर सवार स्पेन ने जीता अपना चौथा मैच

यूरो 2020 क्वालीफायर के मुकाबले में स्पेन ने स्वीडन को 3-0 से हरा दिया. मेजबान टीम की ओर से सर्जियो रामोस, एल्वारो मोराटा और मिकेल आयार्जाबल ने एक-एक गोल दागे.

Spain
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:31 PM IST

मेड्रिड: स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफायर में अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए स्वीडन को 3-0 से पराजित किया.

सैंटियागो बर्नबेयू में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम की ओर से सर्जियो रामोस, एल्वारो मोराटा और मिकेल आयार्जाबल ने गोल दागे.

स्पेन की चार मैचों में ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ वो अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में सबसे ऊपर काबिज हैं.

जश्न मनाती स्पेन की टीम
जश्न मनाती स्पेन की टीम

मैच के पहले मिनट से ही स्पेन ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए अधिक बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, उसे बढ़त बनाने में कामयाबी नहीं मिली.

दूसरे हाफ में स्पेनिश खिलाड़ियों ने गेंद पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ 18 गज के बॉक्स में भी दमदार प्रदर्शन किया.

मैच के 64वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और कप्तान सर्जियो रामोस ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. रामोस का पिछले आठ मैचों में ये सातवां गोल है.

सर्जियो रामोस
सर्जियो रामोस

मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले स्पेन को एक और पेनाल्टी मिली. इस बार गोल अल्वारो मोराटा ने दागा. स्पेन यहीं नहीं रुकी और दो मिनट बाद आयार्जाबल ने गोल करते हुए स्पेन की जीत सुनिश्चित कर दी.

मेड्रिड: स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफायर में अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए स्वीडन को 3-0 से पराजित किया.

सैंटियागो बर्नबेयू में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम की ओर से सर्जियो रामोस, एल्वारो मोराटा और मिकेल आयार्जाबल ने गोल दागे.

स्पेन की चार मैचों में ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ वो अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में सबसे ऊपर काबिज हैं.

जश्न मनाती स्पेन की टीम
जश्न मनाती स्पेन की टीम

मैच के पहले मिनट से ही स्पेन ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए अधिक बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, उसे बढ़त बनाने में कामयाबी नहीं मिली.

दूसरे हाफ में स्पेनिश खिलाड़ियों ने गेंद पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ 18 गज के बॉक्स में भी दमदार प्रदर्शन किया.

मैच के 64वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और कप्तान सर्जियो रामोस ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. रामोस का पिछले आठ मैचों में ये सातवां गोल है.

सर्जियो रामोस
सर्जियो रामोस

मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले स्पेन को एक और पेनाल्टी मिली. इस बार गोल अल्वारो मोराटा ने दागा. स्पेन यहीं नहीं रुकी और दो मिनट बाद आयार्जाबल ने गोल करते हुए स्पेन की जीत सुनिश्चित कर दी.

Intro:Body:

यूरो 2020 क्वालीफायर: विजयी रथ पर सवार स्पेन ने जीता अपना चौथा मैच



 



यूरो 2020 क्वालीफायर में स्पेन ने स्वीडन को 3-0 से हरा दिया. मेजबान टीम की ओर से सर्जियो रामोस, एल्वारो मोराटा और मिकेल आयार्जाबल ने एक-एक गोल दागे.





मेड्रिड: स्पेन ने यूरो 2020 क्वालीफायर में अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए स्वीडन को 3-0 से पराजित किया.



सैंटियागो बर्नबेयू में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम की ओर से सर्जियो रामोस, एल्वारो मोराटा और मिकेल आयार्जाबल ने गोल दागे.



स्पेन की चार मैचों में ये लगातार चौथी जीत है. इस जीत के साथ वो अपने क्वालीफाइंग ग्रुप में सबसे ऊपर काबिज हैं.



मैच के पहले मिनट से ही स्पेन ने अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए अधिक बॉल पोजेशन रखा. हालांकि, उसे बढ़त बनाने में कामयाबी नहीं मिली.



दूसरे हाफ में स्पेनिश खिलाड़ियों ने गेंद पर नियंत्रण रखने के साथ-साथ 18 गज के बॉक्स में भी दमदार प्रदर्शन किया.



मैच के 64वें मिनट में स्पेन को पेनाल्टी मिली और कप्तान सर्जियो रामोस ने गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. रामोस का पिछले आठ मैचों में ये सातवां गोल है.



मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले स्पेन को एक और पेनाल्टी मिली. इस बार गोल अल्वारो मोराटा ने दागा. स्पेन यहीं नहीं रुकी और दो मिनट बाद आयार्जाबल ने गोल करते हुए स्पेन की जीत सुनिश्चित कर दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.