ETV Bharat / sports

सेविला, अल्मीरा के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव - अल्मीरा

सेविला एफ सी ने हालांकि खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन कहा है कि खिलाड़ी टीम से अलग हो गया है और वो घर में आइसोलेशन में हैं.

sevilia FC and Almeria FC
sevilia FC and Almeria FC
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 7:05 AM IST

मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब सेविला और अल्मीरा के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों क्लबों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग ला लीगा में चौथे स्थान पर रही सेविला ने कहा उसकी टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

sevilia FC and Almeria FC
ला लीगा फुटबॉल

क्लब ने हालांकि खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन कहा है कि खिलाड़ी टीम से अलग हो गया है और वो घर में आइसोलेशन में हैं.

सेविला को 6 अगस्त को यूरोपा लीग में रोमा के खिलाफ खेलना है और कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी अब उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

इस बीच, सेकेंड डिवीजन की टीम अल्मीरा का खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

sevilia FC and Almeria FC
अल्मीरा एफ सी का झंडा

बता दें कि इसी कड़ी का हिस्सा रियाल मेड्रिड भी बना है. स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल में ला लीगा चैंपियन बनी मेड्रिड ने कहा कि 26 वर्षीय डियाज ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

रियाल मेड्रिड ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, " सोमवार को हमारी फर्स्ट टीम के फुटबालरों का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें हमारे खिलाड़ी मारियानो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और वो घर में आइसोलेशन के प्रोटोकॉल के तहत रह रहे हैं."

डियाज, सात अगस्त को एटिहाड स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के साथ होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.रियाल मेड्रिड की टीम को मार्च में यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड 16 में सिटी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.डियाज की गैर मौजूदगी में सबियाई स्ट्राइकर लुका जोविच को खेलने का मौका मिल सकता है.

मेड्रिड: स्पेन के फुटबॉल क्लब सेविला और अल्मीरा के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों क्लबों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग ला लीगा में चौथे स्थान पर रही सेविला ने कहा उसकी टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

sevilia FC and Almeria FC
ला लीगा फुटबॉल

क्लब ने हालांकि खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन कहा है कि खिलाड़ी टीम से अलग हो गया है और वो घर में आइसोलेशन में हैं.

सेविला को 6 अगस्त को यूरोपा लीग में रोमा के खिलाफ खेलना है और कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी अब उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

इस बीच, सेकेंड डिवीजन की टीम अल्मीरा का खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

sevilia FC and Almeria FC
अल्मीरा एफ सी का झंडा

बता दें कि इसी कड़ी का हिस्सा रियाल मेड्रिड भी बना है. स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके स्ट्राइकर मारियानो डियाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल में ला लीगा चैंपियन बनी मेड्रिड ने कहा कि 26 वर्षीय डियाज ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

रियाल मेड्रिड ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, " सोमवार को हमारी फर्स्ट टीम के फुटबालरों का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिसमें हमारे खिलाड़ी मारियानो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और वो घर में आइसोलेशन के प्रोटोकॉल के तहत रह रहे हैं."

डियाज, सात अगस्त को एटिहाड स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के साथ होने वाले यूईएफए चैंपियंस लीग मैच से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.रियाल मेड्रिड की टीम को मार्च में यूईएफए चैंपियंस लीग के राउंड 16 में सिटी के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.डियाज की गैर मौजूदगी में सबियाई स्ट्राइकर लुका जोविच को खेलने का मौका मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.