मिलान : वेस्टन मैकेनी के गोल की मदद से युवेंटस ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान से मिली हार से उबरकर रविवार को यहां बोलोग्ना को 2-0 से हराया और इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में चौथा हासिल स्थान कर लिया.
अमेरिकी फुटबॉलर मैकेनी ने 71वें मिनट में गोल करके युवेंटस की बढ़त दोगुनी की थी. आर्थर मेलो ने 15वें मिनट में गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई थी.
ये भी पढ़े: बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा में स्थिति मजबूत की
इस जीत से युवेंटस और अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज एसी मिलान के बीच सात अंक का अंतर रह गया है.
दूसरे स्थान पर चल रहे इंटर मिलान ने उडिन्से के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला जिससे उसके 19 मैचों में 41 अंक हो गए हैं. एसी मिलान के 19 मैचों में 43 जबकि युवेंटस के 18 मैचों में 36 अंक हैं.
ये भी पढ़े: La Liga : मेसी के बिना जीता बार्सिलोना, एटलेटिको मैड्रिड ने मजबूत की बढ़त
इस बीच हिरविंग लोजानो ने मैच शुरू होने के बाद नौवें सेकेंड में गोल करके नैपोली की तरफ से सीरी ए में सबसे तेज गोल दागा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हेलास वेरोना से 3-1 से हार झेलनी पड़ी.