बेवेंटो (इटली): एसी मिलान ने अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इटली लीग सीरी-ए में बेवेंटो को 2-0 से हराकर लीग की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसी मिलान के लिए फ्रैंक कायसी ने 15वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
हालांकि टोनाली को 33वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया और फिर एसी मिलान को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.
इसके बाद भी टीम ने 49वें मिनट में कोंसिकाओ के कोंसाकायरो के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली और जीत अपने नाम कर ली.
दूसरी ओर ला लीगा में लुइस सुआरेज के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से टेबल टॉपर एटलेटिको मेड्रिड ने ला लीगा में अल्वेस को 2-1 से हराया.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको मेड्रिड के लिए लोरेंटो ने 41वें और सुआरेज ने इंजरी टाइम में गोल किया. अल्वेस के लिए फेलिपो की तरफ से गोल आया, जोकि आत्म्घाती गोल था. इसके अलावा मैच के 63वें मिनट में लागुरडिया को रेड कार्ड दिखाया गया.
एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गए हैं और वो रियाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं.
33 साल के सुआरेज का सीजन का ये नौवां गोल है. एटलेटिको मेड्रिड ने अपना पिछला खिताब 2014 में जीता था.
अन्य मैचों में एथलेटिक बिल्बाओ ने एल्के को 1-0 से, इबार ने ग्रेनाडा को 2-0 से मात दी.