ETV Bharat / sports

सीरी-ए : इंटर मिलान ने बेनवेंटो को 5-2 से हराया - इंटर मिलान

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लुकाकू का इस सीजन में दो मैचों में ये तीसरा गोल है.

Seria A: Inter milan vs benevento
Seria A: Inter milan vs benevento
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:15 PM IST

रोम: बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू के दो गोलों की मदद से इटेलियन क्लब इंटर मिलान ने सीरी-ए लीग के मैच में बेनवेंटो को 5-2 से हराकर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लुकाकू का इस सीजन में दो मैचों में ये तीसरा गोल है.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए

उन्होंने बुधवार को खेले गए मैच के पहले मिनट में ही गोल दागकर इंटर मिलान का खाता खोल दिया. इसके बाद उन्होंने 28वें मिनट में मैच का दूसरा गोल किया.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान vs बेनवेंटो

लुकाकू के अलावा गेगलियादिनी ने 25वें, हकीमी ने 42वें और मार्टिनेज ने 71वें मिनट में गोल किए. वहीं, बेनवेंटो के लिए कापरेरी ने 34वें और 76वें मिनट में गोल किया.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान का खिलाड़ी

कोच एंटोनियो कोंटे की इंटर मिलान ने लीग के अपने पहले मैच में फियोरेंटिना को 4-3 से मात दी थी.

बुधवार को ही खेले गए सीरी-ए लीग के अन्य मुकाबलों में अटलांटा ने लाजियो को 4-1 से जबकि स्पेजिया ने यूडिनेज को एकतरफा अंदाज में 2-0 से मात दी.

बता दें कि दूसरी ओर जोसुआ किमिच द्वारा अंतिम समय में किए गए विजयी गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बोरूशिया डॉर्टमंड को 3-2 से हराते हुए जर्मन सुपर कप के 21वें संस्करण का खिताब जीत लिया है. बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मैच का पहला गोल कोरेंटीन कोलिसो ने 18वें मिनट में किया. इसके बाद 32वें मिनट में गोल करते हुए थॉमस मुलर ने स्कोर बायर्न के पक्ष में 2-0 कर दिया.

डॉर्टमंड को ये बढ़त मंजूर नहीं थी. उसने जोर लगाया और 39वें मिनट में जूलियन ब्रांड्ट तथा 55वें मिनट में एर्लिग हालांड के गोलों से स्कोर 2-2 कर लिया.

अब बाजी किसी के भी हाथ जा सकती थी. दोनों टीमें जोर लगा रही थीं लेकिन किस्मत किसी पर मुस्कुरा नहीं रही थी. इसी बीच 82वें मिनट में किमिच ने निर्णायक गोल करते हुए बायर्न की जीत पक्की कर दी.

इस जीत का परिणाम ये रहा कि बायर्न ने बीते कुछ महीनों में अपनी पांचवीं ट्राफी हासिल की. इससे पहले बायर्न ने बुंदेसलीगा, डीएफबी कप, चैम्पियंस लीग और यूएफा सुपर कप खिताब जीते थे.

रोम: बेल्जियम के फॉरवर्ड रोमेलू लुकाकू के दो गोलों की मदद से इटेलियन क्लब इंटर मिलान ने सीरी-ए लीग के मैच में बेनवेंटो को 5-2 से हराकर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लुकाकू का इस सीजन में दो मैचों में ये तीसरा गोल है.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए

उन्होंने बुधवार को खेले गए मैच के पहले मिनट में ही गोल दागकर इंटर मिलान का खाता खोल दिया. इसके बाद उन्होंने 28वें मिनट में मैच का दूसरा गोल किया.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान vs बेनवेंटो

लुकाकू के अलावा गेगलियादिनी ने 25वें, हकीमी ने 42वें और मार्टिनेज ने 71वें मिनट में गोल किए. वहीं, बेनवेंटो के लिए कापरेरी ने 34वें और 76वें मिनट में गोल किया.

Seria A: Inter milan vs benevento
इंटर मिलान का खिलाड़ी

कोच एंटोनियो कोंटे की इंटर मिलान ने लीग के अपने पहले मैच में फियोरेंटिना को 4-3 से मात दी थी.

बुधवार को ही खेले गए सीरी-ए लीग के अन्य मुकाबलों में अटलांटा ने लाजियो को 4-1 से जबकि स्पेजिया ने यूडिनेज को एकतरफा अंदाज में 2-0 से मात दी.

बता दें कि दूसरी ओर जोसुआ किमिच द्वारा अंतिम समय में किए गए विजयी गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बोरूशिया डॉर्टमंड को 3-2 से हराते हुए जर्मन सुपर कप के 21वें संस्करण का खिताब जीत लिया है. बुधवार को खेले गए इस रोमांचक मैच का पहला गोल कोरेंटीन कोलिसो ने 18वें मिनट में किया. इसके बाद 32वें मिनट में गोल करते हुए थॉमस मुलर ने स्कोर बायर्न के पक्ष में 2-0 कर दिया.

डॉर्टमंड को ये बढ़त मंजूर नहीं थी. उसने जोर लगाया और 39वें मिनट में जूलियन ब्रांड्ट तथा 55वें मिनट में एर्लिग हालांड के गोलों से स्कोर 2-2 कर लिया.

अब बाजी किसी के भी हाथ जा सकती थी. दोनों टीमें जोर लगा रही थीं लेकिन किस्मत किसी पर मुस्कुरा नहीं रही थी. इसी बीच 82वें मिनट में किमिच ने निर्णायक गोल करते हुए बायर्न की जीत पक्की कर दी.

इस जीत का परिणाम ये रहा कि बायर्न ने बीते कुछ महीनों में अपनी पांचवीं ट्राफी हासिल की. इससे पहले बायर्न ने बुंदेसलीगा, डीएफबी कप, चैम्पियंस लीग और यूएफा सुपर कप खिताब जीते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.