ETV Bharat / sports

चक्कर आने के कारण सर्जियो एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया - फुटबॉल न्यूज

स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान शनिवार को अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को उतारना पड़ा. एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया. टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए.

sergio aguero hospitalized for having chest pain during barcelona vs alaves match
sergio aguero hospitalized for having chest pain during barcelona vs alaves match
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:22 PM IST

बार्सीलोना: बार्सीलोना के फारवर्ड सर्जियो एगुएरो को कैंप नाऊ में अलावेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान 'कार्डियोलॉजिकल टेस्ट' (हृदय संबंधित परीक्षण) के लिए अस्पताल ले जाया गया.

स्पेन के क्लब बार्सीलोना ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Video: जोस बटलर के गगनचुंबी छक्के वाली गेंद को चांद समझ बैठे शेन वार्न, जमकर हुए TROLL

स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान शनिवार को अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को उतारना पड़ा. एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया. टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए.

बार्सीलोना के कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन ने मैच के बाद कहा, "मैंने उससे पूछा और उसने कहा कि उसे चक्कर जैसा महसूस हो रहा था. मैंने अभी सुना कि उसे अस्पताल ले जाया गया है. मुझे अभी बस यही जानकारी है."

बार्सीलोना: बार्सीलोना के फारवर्ड सर्जियो एगुएरो को कैंप नाऊ में अलावेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान 'कार्डियोलॉजिकल टेस्ट' (हृदय संबंधित परीक्षण) के लिए अस्पताल ले जाया गया.

स्पेन के क्लब बार्सीलोना ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Video: जोस बटलर के गगनचुंबी छक्के वाली गेंद को चांद समझ बैठे शेन वार्न, जमकर हुए TROLL

स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान शनिवार को अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को उतारना पड़ा. एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया. टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए.

बार्सीलोना के कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन ने मैच के बाद कहा, "मैंने उससे पूछा और उसने कहा कि उसे चक्कर जैसा महसूस हो रहा था. मैंने अभी सुना कि उसे अस्पताल ले जाया गया है. मुझे अभी बस यही जानकारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.