ETV Bharat / sports

चैंपियंस लीग: अजाक्स ने जुवेंटस को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, अंतिम चार में बनाई जगह - Cristiano Ronaldo

डच टीम अजाक्स एम्सटर्डम ने चैंपियंस लीग के क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में जुवेंटस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लगातार चौथी बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया है.

अजाक्स एम्सटर्डम
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 10:23 AM IST

ट्यूरिन: अजाक्स एम्सटर्डम ने मंगलवार को जुवेंटस को 2-1 से हराकर इटेलियन टीम के चैंपियंस लीग जीतने के सपनों पर पानी फेर दिया.

अजाक्स के 19 वर्षीय कप्तान मैथिज्स डी लिग्ट ने क्वार्टर-फ़ाइनल के दूसरे चरण के 67वें मिनट में कार्नर से गोल दाग कर एग्रीगेट 3-2 के कुल स्कोर से जीत हासिल की और अंतिम चार में प्रवेश किया.

अजाक्स एम्सटर्डम
अजाक्स एम्सटर्डम
आपको बता दें कि डच टीम ने साल 1996/97 के बाद से पहली बार लीग के अंतिम चार में जगह बनाई है. रियल मैड्रिड के साथ आखिरी तीन चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथे खिताब के लिए जुवेंटस की ओर से 28वें मिनट में एक जोरदार हैडर के साथ अपनी टीम को लीड दिलाई थी.
अजाक्स vs जुवेंटस
अजाक्स vs जुवेंटस
लेकिन लगातार हमले करते हुए डोनी वैन डी बीक ने 6 मिनट बाद ही गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया. इसके बाद कप्तान ने अपना गोल दागकर मैच पुरी तरह अपने पक्ष में कर डाला और जुवेंटस को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी या टोटेनहम हॉट्सपुर के खिलाफ सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है .

ट्यूरिन: अजाक्स एम्सटर्डम ने मंगलवार को जुवेंटस को 2-1 से हराकर इटेलियन टीम के चैंपियंस लीग जीतने के सपनों पर पानी फेर दिया.

अजाक्स के 19 वर्षीय कप्तान मैथिज्स डी लिग्ट ने क्वार्टर-फ़ाइनल के दूसरे चरण के 67वें मिनट में कार्नर से गोल दाग कर एग्रीगेट 3-2 के कुल स्कोर से जीत हासिल की और अंतिम चार में प्रवेश किया.

अजाक्स एम्सटर्डम
अजाक्स एम्सटर्डम
आपको बता दें कि डच टीम ने साल 1996/97 के बाद से पहली बार लीग के अंतिम चार में जगह बनाई है. रियल मैड्रिड के साथ आखिरी तीन चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथे खिताब के लिए जुवेंटस की ओर से 28वें मिनट में एक जोरदार हैडर के साथ अपनी टीम को लीड दिलाई थी.
अजाक्स vs जुवेंटस
अजाक्स vs जुवेंटस
लेकिन लगातार हमले करते हुए डोनी वैन डी बीक ने 6 मिनट बाद ही गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया. इसके बाद कप्तान ने अपना गोल दागकर मैच पुरी तरह अपने पक्ष में कर डाला और जुवेंटस को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी या टोटेनहम हॉट्सपुर के खिलाफ सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है .
Intro:Body:

चैंपियंस लीग: अजाक्स ने जुवेंटस को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, अंतिम चार में बनाई जगह



 



डच टीम अजाक्स एम्सटर्डम ने चैंपियंस लीग के क्वार्टर-फ़ाइनल मुकाबले में जुवेंटस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लगातार चौथी बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने की उम्मीद को खत्म कर दिया है.



ट्यूरिन: अजाक्स एम्सटर्डम ने मंगलवार को जुवेंटस को 2-1 से हराकर इटेलियन टीम के चैंपियंस लीग जीतने के सपनों पर पानी फेर दिया.

अजाक्स के 19 वर्षीय कप्तान मैथिज्स डी लिग्ट ने क्वार्टर-फ़ाइनल के दूसरे चरण के 67वें मिनट में कार्नर से गोल दाग कर एग्रीगेट 3-2 के कुल स्कोर से जीत हासिल की और अंतिम चार में प्रवेश किया.

आपको बता दें कि डच टीम ने साल 1996/97 के बाद से पहली बार लीग के अंतिम चार में जगह बनाई है.  

रियल मैड्रिड के साथ आखिरी तीन चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथे खिताब के लिए जुवेंटस की ओर से 28वें मिनट में एक जोरदार हैडर के साथ अपनी टीम को लीड दिलाई थी.

लेकिन लगातार हमले करते हुए डोनी वैन डी बीक ने 6 मिनट बाद ही गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया. इसके बाद कप्तान ने अपना गोल दागकर मैच पुरी तरह अपने पक्ष में कर डाला और जुवेंटस को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इसके साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी या टोटेनहम हॉट्सपुर के खिलाफ सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल कर लिया है .


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.