वास्को (गोवा) : दोनों हाफ में एक-एक गोल की मदद से नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शनिवार को वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर खेले गए मैच में एससी ईस्ट बंगाल (एससीईबी) को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. नॉर्थईस्ट की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ईस्ट बंगाल की यह लगातार तीसरी हार है और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है.
नॉर्थईस्ट इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि ईस्ट बंगाल अपने पहले सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीती है.
पांच बदलाव के साथ उतरी नॉर्थईस्ट युनाइटेड के आशुतोष मेहता को दूसरे मिनट में ही येलो कार्ड का सामना करना पड़ा. हाईलैंडर्स ने इसके बाद धीरे धीरे अपनी लय पकड़नी शुरू कर दी.
24वें मिनट में बॉक्स के सेंटर से नॉर्थईस्ट के क्वेसी अपियाह ने एक शानदार शॉट लगाया, लेकिन ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार काफी चौंकन्ने थे और उन्होंने इसे आसानी से सेव कर दिया.
33वें मिनट में जाकर ईस्ट बंगाल के सुरचंद्रा सिंह से एक बड़ी गलती हो गई और उनकी इस गलती का खामियाजा रॉबी फॉलर की टीम को गोल खाकर चूकाना पड़ा.
नॉर्थईस्ट के इद्रिसा सिल्ला बॉल को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी बॉल सुचंद्रा से लगकर गोलपोस्ट में चली गई और उनके इस आत्मघाती गोल ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 1-0 से आगे कर दिया.
इस गोल ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को आईएसएल में 100 गोलों के क्लब में ला खड़ा कर दिया. हाईलैंडर्स ने एक गोल की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की.
दूसरे हाफ में पहले नौ मिनट तक दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक खेल देखने को मिला. 57वें मिनट में अपियाह के एक और शॉट को मजूमदार ने बेहतरीन तरीके से सेव कर लिया.
64वें मिनट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने और इसके दो मिनट बाद ही ईस्ट बंगाल ने दो-दो बदलाव किए. फॉलर की टीम के लिए 71वें मिनट में एंथोनी पिल्किंगटन ने बॉक्स के बाहर से एक बेहतरीन मूव बनाया. लेकिन उनका यह शॉट ऊपर से निकल गया. आठ मिनट बाद ही हाईलैंडर्स ने सिल्ला को बाहर भेजकर सुहैर वीपी को मैदान पर बुलाया.
सुहैर ने आते ही कॉर्नर लिया, लेकिन वह इस पर कुछ ज्यादा कर नहीं सके. 84वें मिनट में ईस्ट बंगाल के इगुएनसन लिंगदोह को पीला कार्ड दिखाया गया.
इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां पहले ही मिनट में रोचरजेला ने सबस्टीयूट सुहैर के पास पर लेफट र्कानर से बेहतरीन गोल करते हुए नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 2-0 की शानदार जीत दिला दी.