ETV Bharat / sports

संदेश झिंगन AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए - Sports News in Hindi

भारतीय टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 का पुरस्कार मिला.

Sandesh Jhingan  संदेश झिंगन  AIFF  फुटबॉलर ऑफ द ईयर  पुरुष फुटबॉलर  Sports News in Hindi  खेल समाचार
संदेश झिंगन
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 का पुरस्कार मिला. दोनों खिलाड़ियों को क्लब कोचों के वोटों के आधार पर यह अवॉर्ड दिया गया है.

यह पहली बार है, जब सेंट्रल डिफेंडर को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. झिंगन को इससे पहले साल 2014 में इमजिर्ंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: AFC एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला

झिंगन ने कहा, आईएसएल और आई लीग क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ईयर चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. इससे मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. मैं एआईएफएफ, अपने परिवार, टीम के साथी खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और सभी कोचों का धन्यवाद देता हूं.

झिंगन ने साल 2015 में सीनियर राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया था. वह कई महत्वपूर्ण टूनार्मेंटों में टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पांच बार सीनियर टीम की कमान भी संभाली है. झिंगन को साल 2020 में भारत सरकार से अर्जुन अवॉर्ड भी मिला था.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

इस बीच, 20 साल के सुरेश जिन्होंने इस साल ओमान के खिलाफ मुकाबले से सीनियर टीम में डेब्यू किया था, वह पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए हैं.

सुरेश ने कहा, पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. इससे मुझे भविष्य में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 और मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम को पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 का पुरस्कार मिला. दोनों खिलाड़ियों को क्लब कोचों के वोटों के आधार पर यह अवॉर्ड दिया गया है.

यह पहली बार है, जब सेंट्रल डिफेंडर को प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है. झिंगन को इससे पहले साल 2014 में इमजिर्ंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: AFC एशियाई कप 2027 के मेजबान का चयन टला

झिंगन ने कहा, आईएसएल और आई लीग क्लब के कोचों के वोटों के आधार पर एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ईयर चुना जाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. इससे मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. मैं एआईएफएफ, अपने परिवार, टीम के साथी खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और सभी कोचों का धन्यवाद देता हूं.

झिंगन ने साल 2015 में सीनियर राष्ट्रीय टीम में डेब्यू किया था. वह कई महत्वपूर्ण टूनार्मेंटों में टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने पांच बार सीनियर टीम की कमान भी संभाली है. झिंगन को साल 2020 में भारत सरकार से अर्जुन अवॉर्ड भी मिला था.

यह भी पढ़ें: UEFA ने 2025 तक चैंपियंस लीग के फाइनल आयोजन स्थानों की घोषणा की

इस बीच, 20 साल के सुरेश जिन्होंने इस साल ओमान के खिलाफ मुकाबले से सीनियर टीम में डेब्यू किया था, वह पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए हैं.

सुरेश ने कहा, पुरुष इमर्जिग फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. इससे मुझे भविष्य में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.