ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय क्लबों में खेलने के लिए काफी बेहतरीन हैं झिंगन और थापा : वेंकटेश - भारतीय फुटबॉल टीम के सहायक कोच षणमुगम वेंकटेश

भारतीय फुटबॉल टीम के सहायक कोच षणमुगम वेंकटेश को लगता है कि डिफेंडर संदेश झिंगन और मिडफील्डर अनिरूद्ध थापा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्लबों में खेलने के लिए यह सही समय है.

Coach Venkatesh Shanmugam
Coach Venkatesh Shanmugam
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:04 PM IST

नई दिल्ली : संदेश झिंगन इस समय भारतीय फुटबॉल में बड़े खिलाड़ियों में शामिल है जबकि 22 साल के थापा ने भी राष्ट्रीय टीम और अपने क्लब चेन्नइयिन एफसी की ओर से खेलते हुए अपने खेल से प्रभावित किया है.

वेंकटेश ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ''मुझे लगता है कि यह समय उसके लिये भारत के बाहर खेलने के लिये सही है। यह हैरानी की बात है कि वो अब भी भारत में खेल रहा है. संदेश ने अभी तक जो भी हासिल किया है, वो अपनी कड़ी मेहनत की वजह से किया है.''

Sandesh
संदेश झिंगन

उन्होंने कहा, ''संदेश ही नहीं बल्कि थापा में भी भारत के बाहर खेलने की काबिलियत है. दोनों काफी शानदार खिलाड़ी हैं.'' पूर्व कप्तान वेंकटेश को लगता है कि विदेशी लीगों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से भारतीय टीम को सुधार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां काफी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं.

Anirudh Thapa
अनिरूद्ध थापा

जब लोग मुझसे पूछते हैं कि हम भारतीय टीम को बेहतर कैसे बना सकते हैं तो मैं कहता हूं कि ज्यादा खिलाड़ियों को भारत के बाहर क्लबों में खेलना चाहिए. संदेश के लिये मुझे लगता कि यह समय सही है.'' वेंकटेश ने कहा, ''भारत के बाहर खेलने के लिए मेरा मतलब यूरोपीय लीग ही नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं आठ नौ खिलाड़ी बाहर जाकर जे-लीग, संयुक्त अरब अमीरात में लीग, के-लीग या फिर अन्य किसी लीग में खेलें.

नई दिल्ली : संदेश झिंगन इस समय भारतीय फुटबॉल में बड़े खिलाड़ियों में शामिल है जबकि 22 साल के थापा ने भी राष्ट्रीय टीम और अपने क्लब चेन्नइयिन एफसी की ओर से खेलते हुए अपने खेल से प्रभावित किया है.

वेंकटेश ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, ''मुझे लगता है कि यह समय उसके लिये भारत के बाहर खेलने के लिये सही है। यह हैरानी की बात है कि वो अब भी भारत में खेल रहा है. संदेश ने अभी तक जो भी हासिल किया है, वो अपनी कड़ी मेहनत की वजह से किया है.''

Sandesh
संदेश झिंगन

उन्होंने कहा, ''संदेश ही नहीं बल्कि थापा में भी भारत के बाहर खेलने की काबिलियत है. दोनों काफी शानदार खिलाड़ी हैं.'' पूर्व कप्तान वेंकटेश को लगता है कि विदेशी लीगों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से भारतीय टीम को सुधार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां काफी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं.

Anirudh Thapa
अनिरूद्ध थापा

जब लोग मुझसे पूछते हैं कि हम भारतीय टीम को बेहतर कैसे बना सकते हैं तो मैं कहता हूं कि ज्यादा खिलाड़ियों को भारत के बाहर क्लबों में खेलना चाहिए. संदेश के लिये मुझे लगता कि यह समय सही है.'' वेंकटेश ने कहा, ''भारत के बाहर खेलने के लिए मेरा मतलब यूरोपीय लीग ही नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं आठ नौ खिलाड़ी बाहर जाकर जे-लीग, संयुक्त अरब अमीरात में लीग, के-लीग या फिर अन्य किसी लीग में खेलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.