मेड्रिड: रूस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से शिकस्त दी. अगले मैच में रूस का सामना मंगलवार को स्पेन से होगा.
पिछली बार खिताब अपने नाम करने वाली क्रोएशिया की शुरुआत इस बार खराब रही और एकल वर्ग के पहले मैच में बोर्ना गोजो को हार झेलनी पड़ी. आंद्रे रुबलेव ने गोजो को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया.
दूसरा एकल वर्ग का मैच केरेन खाचानोव और बोरना सोरिक के बीच खेला गया. इस मैच में खाचानोव ने 6-7, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसके बाद, रुबलेव और खाचानोव की जोड़ी ने युगल वर्ग का मैच जीतकर रूस को जीत दिला दी.
एक अन्य टाई में कनाडा ने इटली को 2-1 से पराजित किया. कनाडा के लिए वासेक पोसपिसिल और डेनिस शापोवालोव ने जीत दर्ज की.