ETV Bharat / sports

Davis Cup : रूस ने मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से हराया - आंद्रे रुबलेव

डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में रूस की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से एकतरफा मात दी.

आंद्रे रुबलेव और केरेन खाचानोव
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 6:55 PM IST

मेड्रिड: रूस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से शिकस्त दी. अगले मैच में रूस का सामना मंगलवार को स्पेन से होगा.

पिछली बार खिताब अपने नाम करने वाली क्रोएशिया की शुरुआत इस बार खराब रही और एकल वर्ग के पहले मैच में बोर्ना गोजो को हार झेलनी पड़ी. आंद्रे रुबलेव ने गोजो को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया.

आंद्रे रुबलेव और केरेन खाचानोव
आंद्रे रुबलेव और केरेन खाचानोव

दूसरा एकल वर्ग का मैच केरेन खाचानोव और बोरना सोरिक के बीच खेला गया. इस मैच में खाचानोव ने 6-7, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसके बाद, रुबलेव और खाचानोव की जोड़ी ने युगल वर्ग का मैच जीतकर रूस को जीत दिला दी.

एक अन्य टाई में कनाडा ने इटली को 2-1 से पराजित किया. कनाडा के लिए वासेक पोसपिसिल और डेनिस शापोवालोव ने जीत दर्ज की.

मेड्रिड: रूस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से शिकस्त दी. अगले मैच में रूस का सामना मंगलवार को स्पेन से होगा.

पिछली बार खिताब अपने नाम करने वाली क्रोएशिया की शुरुआत इस बार खराब रही और एकल वर्ग के पहले मैच में बोर्ना गोजो को हार झेलनी पड़ी. आंद्रे रुबलेव ने गोजो को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया.

आंद्रे रुबलेव और केरेन खाचानोव
आंद्रे रुबलेव और केरेन खाचानोव

दूसरा एकल वर्ग का मैच केरेन खाचानोव और बोरना सोरिक के बीच खेला गया. इस मैच में खाचानोव ने 6-7, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसके बाद, रुबलेव और खाचानोव की जोड़ी ने युगल वर्ग का मैच जीतकर रूस को जीत दिला दी.

एक अन्य टाई में कनाडा ने इटली को 2-1 से पराजित किया. कनाडा के लिए वासेक पोसपिसिल और डेनिस शापोवालोव ने जीत दर्ज की.

Intro:Body:

Davis Cup : रूस ने मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से हराया



 



डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में रूस की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से एकतरफा मात दी.



मेड्रिड: रूस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को डेविस कप के ग्रुप-बी के टाई में मौजूदा चैम्पियन क्रोएशिया को 3-0 से शिकस्त दी. अगले मैच में रूस का सामना मंगलवार को स्पेन से होगा.



पिछली बार खिताब अपने नाम करने वाली क्रोएशिया की शुरुआत इस बार खराब रही और एकल वर्ग के पहले मैच में बोर्ना गोजो को हार झेलनी पड़ी. आंद्रे रुबलेव ने गोजो को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया.



दूसरा एकल वर्ग का मैच केरेन खाचानोव और बोरना सोरिक के बीच खेला गया. इस मैच में खाचानोव ने 6-7, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसके बाद, रुबलेव और खाचानोव की जोड़ी ने युगल वर्ग का मैच जीतकर रूस को जीत दिला दी.



एक अन्य टाई में कनाडा ने इटली को 2-1 से पराजित किया. कनाडा के लिए वासेक पोसपिसिल और डेनिस शापोवालोव ने जीत दर्ज की.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.