पेरिस: पोलैंड और रूस ने उत्तरी मकदूनिया और साइप्रस को हराकर यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड इसके करीब पहुंच गए हैं.
रूस ने 10 खिलाड़ियों तक सिमटे साइप्रस को 5-0 से हराया जबकि पोलैंड ने उत्तरी मकदूनिया को 2-0 से मात दी. रूस को ग्रुप आई से क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ निकोशिया के खिलाफ हार को टालना था. इस ग्रुप से बेल्जियम पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जिसने कजाखस्तान को 2-0 से मात दी.
यूरो चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 12 जून से शुरू होगी और 12 अलग अलग स्थानों पर खेली जाएगी. जर्मनी ग्रुप सी में शीर्ष पर है जिसने बेलारूस को 2-1 से हराया. नीदरलैंड ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी.