ETV Bharat / sports

Euro 2020: पोलैंड और रूस ने किया क्वालीफाई - Euro 2020 latest news

यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए पोलैंड और रूस ने क्वालीफाई कर लिया है. यूरो चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 12 जून से शुरू होगी और 12 अलग अलग स्थानों पर खेली जाएगी.

Euro 2020
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:17 PM IST

पेरिस: पोलैंड और रूस ने उत्तरी मकदूनिया और साइप्रस को हराकर यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड इसके करीब पहुंच गए हैं.

रूस ने 10 खिलाड़ियों तक सिमटे साइप्रस को 5-0 से हराया जबकि पोलैंड ने उत्तरी मकदूनिया को 2-0 से मात दी. रूस को ग्रुप आई से क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ निकोशिया के खिलाफ हार को टालना था. इस ग्रुप से बेल्जियम पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जिसने कजाखस्तान को 2-0 से मात दी.

Euro 2020
पोलैंड की टीम

यूरो चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 12 जून से शुरू होगी और 12 अलग अलग स्थानों पर खेली जाएगी. जर्मनी ग्रुप सी में शीर्ष पर है जिसने बेलारूस को 2-1 से हराया. नीदरलैंड ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी.

पेरिस: पोलैंड और रूस ने उत्तरी मकदूनिया और साइप्रस को हराकर यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड इसके करीब पहुंच गए हैं.

रूस ने 10 खिलाड़ियों तक सिमटे साइप्रस को 5-0 से हराया जबकि पोलैंड ने उत्तरी मकदूनिया को 2-0 से मात दी. रूस को ग्रुप आई से क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ निकोशिया के खिलाफ हार को टालना था. इस ग्रुप से बेल्जियम पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जिसने कजाखस्तान को 2-0 से मात दी.

Euro 2020
पोलैंड की टीम

यूरो चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 12 जून से शुरू होगी और 12 अलग अलग स्थानों पर खेली जाएगी. जर्मनी ग्रुप सी में शीर्ष पर है जिसने बेलारूस को 2-1 से हराया. नीदरलैंड ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी.

Intro:Body:



पेरिस: पोलैंड और रूस ने उत्तरी मकदूनिया और साइप्रस को हराकर यूरो 2020 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड इसके करीब पहुंच गए हैं.



रूस ने 10 खिलाड़ियों तक सिमटे साइप्रस को 5-0 से हराया जबकि पोलैंड ने उत्तरी मकदूनिया को 2-0 से मात दी. रूस को ग्रुप आई से क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ निकोशिया के खिलाफ हार को टालना था. इस ग्रुप से बेल्जियम पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जिसने कजाखस्तान को 2-0 से मात दी.



यूरो चैंपियनशिप फाइनल अगले साल 12 जून से शुरू होगी और 12 अलग अलग स्थानों पर खेली जाएगी. जर्मनी ग्रुप सी में शीर्ष पर है जिसने बेलारूस को 2-1 से हराया. नीदरलैंड ने उत्तरी आयरलैंड को 3-1 से मात दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.