ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने दिलाई पुर्तगाल को जीत, बेल्जियम और नीदरलैंड भी जीते

बेल्जियम ने बेलारूस को 8-0 से रौंदकर ग्रुप ई में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि नीदरलैंड ने जिब्राल्टर को 7-0 से करारी शिकस्त दी और वह ग्रुप जी में तुर्की के बाद दूसरे स्थान पर है.C

World cup football qualifier
World cup football qualifier
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:39 AM IST

मैड्रिड: बेल्जियम और नीदरलैंड ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैचों में मंगलवार को बड़ी जीत दर्ज की जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागकर पुर्तगाल को लक्समबर्ग पर 3-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बेल्जियम ने बेलारूस को 8-0 से रौंदकर ग्रुप ई में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि नीदरलैंड ने जिब्राल्टर को 7-0 से करारी शिकस्त दी और वह ग्रुप जी में तुर्की के बाद दूसरे स्थान पर है.

आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले लक्समबर्ग ने पुर्तगाल के खिलाफ बढ़त हासिल करके एक और उलटफेर की उम्मीद जगाई थी. पुर्तगाल ने हालांकि डिएगो जोल्टा, रोनाल्डो और जाओ पालिन्हा के गोल की मदद से ग्रुप ए में सर्बिया के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा. सर्बिया ने एक अन्य मैच में अजरबेजान को 2-1 से हराया.

विश्व कप क्वालीफायर मैच में जापान ने मंगोलिया को 14-0 से हराया

तुर्की ने लाटविया के खिलाफ अपना मैच 3-3 से ड्रॉ खेला. तुर्की की तरह रूस भी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में असफल रहा. उसे स्लोवाकिया ने 2-1 से पराजित किया.

रूस अब ग्रुप एच में क्रोएशिया के साथ शीर्ष पर है. क्रोएशिया ने एक अन्य मैच में माल्टा को 3-0 से शिकस्त दी. साइप्रस ने स्लोवानिया को 1-0 से हराकर ग्रुप में अपनी पहली जीत दर्ज की.

मैड्रिड: बेल्जियम और नीदरलैंड ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मैचों में मंगलवार को बड़ी जीत दर्ज की जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल दागकर पुर्तगाल को लक्समबर्ग पर 3-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बेल्जियम ने बेलारूस को 8-0 से रौंदकर ग्रुप ई में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा जबकि नीदरलैंड ने जिब्राल्टर को 7-0 से करारी शिकस्त दी और वह ग्रुप जी में तुर्की के बाद दूसरे स्थान पर है.

आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले लक्समबर्ग ने पुर्तगाल के खिलाफ बढ़त हासिल करके एक और उलटफेर की उम्मीद जगाई थी. पुर्तगाल ने हालांकि डिएगो जोल्टा, रोनाल्डो और जाओ पालिन्हा के गोल की मदद से ग्रुप ए में सर्बिया के साथ अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा. सर्बिया ने एक अन्य मैच में अजरबेजान को 2-1 से हराया.

विश्व कप क्वालीफायर मैच में जापान ने मंगोलिया को 14-0 से हराया

तुर्की ने लाटविया के खिलाफ अपना मैच 3-3 से ड्रॉ खेला. तुर्की की तरह रूस भी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में असफल रहा. उसे स्लोवाकिया ने 2-1 से पराजित किया.

रूस अब ग्रुप एच में क्रोएशिया के साथ शीर्ष पर है. क्रोएशिया ने एक अन्य मैच में माल्टा को 3-0 से शिकस्त दी. साइप्रस ने स्लोवानिया को 1-0 से हराकर ग्रुप में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.