ETV Bharat / sports

लेवानडॉस्की ने जीता FIFA बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:35 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 4:10 PM IST

रॉबर्ट लेवानडॉस्की और लुसी ब्रॉन्ज को फीफा बेस्ट मेन्स/विमेन्स प्लेयर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया.

FIFA
FIFA

ज्यूरिक: बायर्न म्यूकिन और पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को हराते हुए फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड का खिताब जीत लिया. वहीं, इंग्लैंड के डिफेंडर लुसी ब्रॉन्ज ने फीफा बेस्ट विमेन्स प्लेयर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया.

देखिए वीडियो

कोरोना महामारी की वजह से इस पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअली कराया गया.

दोनों ही खिलाड़ियों ये अवॉर्ड अपने करियर में पहली बार जीता है. लेवांडोव्स्की और ब्रॉन्ज दोनों पुरुष और महिला विश्व-11 में भी शामिल थे.

जर्मन लीग में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने लेवांडोवस्की

साथ ही, लिवरपूल के मैनेजर जुर्गन क्लोप ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता, जबकि नीदरलैंड की राष्ट्रीय महिला टीम की कोच सरिना विगमैन ने अपने करियर में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार जीता.

लेवांडोव्स्की की बायर्न टीम के साथी और जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नायर को सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर चुना गया, जबकि फ्रांस और ओलम्पिक लियोनिस की सारा बूहड्डी को सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

श्रेणियां और विजेता:

पुरुष खिलाड़ी: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड / बायर्न म्यूनिख)

महिला खिलाड़ी: लुसी कांस्य (इंग्लैंड / लियोन)

महिला कोच: सरीना वीगमैन (नीदरलैंड)

पुरुषों के कोच: जुर्गन क्लॉप (लिवरपूल)

महिला गोलकीपर: सारा बूहद्दी (फ्रांस / लियोन)

पुरुषों के गोलकीपर: मैनुअल नेउर (जर्मनी / बायर्न म्यूनिख)

ज्यूरिक: बायर्न म्यूकिन और पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने गुरुवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को हराते हुए फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड का खिताब जीत लिया. वहीं, इंग्लैंड के डिफेंडर लुसी ब्रॉन्ज ने फीफा बेस्ट विमेन्स प्लेयर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया.

देखिए वीडियो

कोरोना महामारी की वजह से इस पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअली कराया गया.

दोनों ही खिलाड़ियों ये अवॉर्ड अपने करियर में पहली बार जीता है. लेवांडोव्स्की और ब्रॉन्ज दोनों पुरुष और महिला विश्व-11 में भी शामिल थे.

जर्मन लीग में 250 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने लेवांडोवस्की

साथ ही, लिवरपूल के मैनेजर जुर्गन क्लोप ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता, जबकि नीदरलैंड की राष्ट्रीय महिला टीम की कोच सरिना विगमैन ने अपने करियर में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार जीता.

लेवांडोव्स्की की बायर्न टीम के साथी और जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नायर को सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर चुना गया, जबकि फ्रांस और ओलम्पिक लियोनिस की सारा बूहड्डी को सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

श्रेणियां और विजेता:

पुरुष खिलाड़ी: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड / बायर्न म्यूनिख)

महिला खिलाड़ी: लुसी कांस्य (इंग्लैंड / लियोन)

महिला कोच: सरीना वीगमैन (नीदरलैंड)

पुरुषों के कोच: जुर्गन क्लॉप (लिवरपूल)

महिला गोलकीपर: सारा बूहद्दी (फ्रांस / लियोन)

पुरुषों के गोलकीपर: मैनुअल नेउर (जर्मनी / बायर्न म्यूनिख)

Last Updated : Dec 18, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.