ETV Bharat / sports

चैम्पियंस लीग मुकाबले से पहले चोटिल हुए रियल के वारेन

author img

By

Published : May 5, 2021, 7:58 AM IST

चैम्पियंस लीग मुकाबले के अलावा वारेन चोट के कारण अगले सप्तांत होने वाले प्रमुख ला लीगा मुकाबलों से भी दूर रहेंगे. ये मैच सेविला, ग्रानाडा और बिल्बाओ के साथ होने हैं.

Raphael Varane
Raphael Varane

मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड को गुरुवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में अपने स्टार सेंट्रल डिफेंडर राफेल वारेन के बगैर खेलना होगा.

क्लब ने उस बात की पुष्टि कि है कि वारेन चोटिल हैं. क्लब के मुताबिक फ्रांस के इस खिलाड़ी को राइट एबडक्टर मसल में चोट लगी है. यह चोट शनिवार को हुए ला लीगा मुकाबले के दौरान लगी थी.

चैम्पियंस लीग मुकाबले के अलावा वारेन इस चोट के कारण अगले सप्तांत होने वाले प्रमुख ला लीगा मुकाबलों से भी दूर रहेंगे. ये मैच सेविला, ग्रानाडा और बिल्बाओ के साथ होने हैं.

इटालियन क्लब एएस रोमा ने मोरिन्हो को अपना नया कोच नियुक्त किया

मेड्रिड की इस टीम को अगर फाइनल में जाना है तो उसे लंदन में होने वाले मुकाबले में स्कोर करना होगा.

इस मैच में कप्तान सर्गियो रामोस की वापसी होगी. रामोस को हालांकि बिना देरी के ही मैदान में उतरना होगा और उन पर यूरोप की श्रेष्ठ आक्रमण पंक्ति वाली चेल्सी के फारवर्ड लाइन को रोकने की अहम चुनौती होगी.

मेड्रिड: स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड को गुरुवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में अपने स्टार सेंट्रल डिफेंडर राफेल वारेन के बगैर खेलना होगा.

क्लब ने उस बात की पुष्टि कि है कि वारेन चोटिल हैं. क्लब के मुताबिक फ्रांस के इस खिलाड़ी को राइट एबडक्टर मसल में चोट लगी है. यह चोट शनिवार को हुए ला लीगा मुकाबले के दौरान लगी थी.

चैम्पियंस लीग मुकाबले के अलावा वारेन इस चोट के कारण अगले सप्तांत होने वाले प्रमुख ला लीगा मुकाबलों से भी दूर रहेंगे. ये मैच सेविला, ग्रानाडा और बिल्बाओ के साथ होने हैं.

इटालियन क्लब एएस रोमा ने मोरिन्हो को अपना नया कोच नियुक्त किया

मेड्रिड की इस टीम को अगर फाइनल में जाना है तो उसे लंदन में होने वाले मुकाबले में स्कोर करना होगा.

इस मैच में कप्तान सर्गियो रामोस की वापसी होगी. रामोस को हालांकि बिना देरी के ही मैदान में उतरना होगा और उन पर यूरोप की श्रेष्ठ आक्रमण पंक्ति वाली चेल्सी के फारवर्ड लाइन को रोकने की अहम चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.