ETV Bharat / sports

रियल मेड्रिड ने जीता सुपर कप का खिताब - एटलेटिको मेड्रिड बनाम रियल मेड्रिड

स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराकर रियल मेड्रिड ने खिताब जीत लिया है.

SUPERCUP
SUPERCUP
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 6:11 PM IST

जेद्दाह: दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को हरा स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराया. क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए. मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया.

एटलेटिको के लिए सिर्फ त्रिपिएर ने गोल किया.

मैच के दौरान रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी
मैच के दौरान रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- आईएसएल-6 : एटीके पर दूसरी जीत के साथ टॉप-4 के करीब पहुंचे ब्लास्टर्स

रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है. इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में ये टूर्नामेंट जीत चुका है.

दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई. उन्हें ये कार्ड 115वें मिनट में मिला.

इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया.

जेद्दाह: दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को हरा स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराया. क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए. मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया.

एटलेटिको के लिए सिर्फ त्रिपिएर ने गोल किया.

मैच के दौरान रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी
मैच के दौरान रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- आईएसएल-6 : एटीके पर दूसरी जीत के साथ टॉप-4 के करीब पहुंचे ब्लास्टर्स

रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है. इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में ये टूर्नामेंट जीत चुका है.

दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई. उन्हें ये कार्ड 115वें मिनट में मिला.

इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया.

Intro:Body:

रियल मेड्रिड ने जीता सुपर कप का खिताब

 



स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराकर रियल मेड्रिड ने खिताब जीत लिया है.





जेद्दाह: दिग्गज फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को हरा स्पेनिश सुपर कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, कोच जिनेदिन जिदान की टीम ने एटलेटिको मेड्रिड को 4-1 से हराया. क्लब के लिए कारवाहल, रोड्रीगो, मोड्रिक, सार्जियो रामोस ने गोल किए. मैच तय समय में गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया.

एटलेटिको के लिए सिर्फ त्रिपिएर ने गोल किया.

रियल मेड्रिड ने 11वीं बार सुपर कप का खिताब जीता है. इससे पहले क्लब 1988, 1989, 1990, 1993, 1997, 2001, 2003, 2008, 2012 और 2017 में ये टूर्नामेंट जीत चुका है.

दोनों क्लबों को तय समय में भरपूर मौके मिले लेकिन दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. इस बीच रियल मेड्रिड के फेडे वेलर्वेडे को अतिरिक्त समय में रेड कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई. उन्हें ये कार्ड 115वें मिनट में मिला.

इसका हालांकि क्लब पर असर नहीं पड़ा और टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में खिताब अपने नाम किया.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.