ETV Bharat / sports

Champions League: रोर्डिगो की हैट्रिक के दम पर जीती रियल मैड्रिड

यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मैच में रियल मैड्रिड ने गैलाटैसराय को 6-0 से करारी शिक्सत देते हुए ग्रुप तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया.

रॉड्रिगो
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 1:02 PM IST

मैड्रिड: ब्राजील के युवा खिलाड़ी रॉड्रिगो की बेहतरीन हैट्रिक के दम पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने बुधवार रात खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से हराया. इस मैच में रियल की ओर से रॉड्रिगो के अलावा स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दो और कप्तान सर्जियो रामोस ने एक गोल किया.

इस जीत के बाद रियल की टीम ग्रुप तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है जबकि गैलाटैसराय एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है.

रॉड्रिगो ने रियल को दमदार शुरुआत दिलाई और चौथे मिनट में ही गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी. तीन मिनट बाद उन्हें फिर मौका मिला. लेफ्ट बैक मास्रेलो ने बॉक्स में क्रॉस दिया और रॉड्रिगो ने हेडर के जरिए गेंद को गोल में डालकर रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.

रॉड्रिगो
रॉड्रिगो

मैच के 14वें मिनट में रियल ने अटैक किया और इस बार उसे पेनाल्टी मिली. रामोस ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 3-0 कर दिया.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने चौथा गोल भी कर दिया. ये गोल 45वें मिनट में बेंजेमा ने दागा.

गैलाटैसराय ने दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर डिफेंस किया, लेकिन वो मेजबान टीम को दो गोल करने से नहीं रोक पाए. 81वें मिनट में बेंजेमा ने गोल किया जबकि इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में रॉड्रिगो अपनी हैट्रिक पूरी करने में कामयाब रहे.

मैड्रिड: ब्राजील के युवा खिलाड़ी रॉड्रिगो की बेहतरीन हैट्रिक के दम पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने बुधवार रात खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से हराया. इस मैच में रियल की ओर से रॉड्रिगो के अलावा स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दो और कप्तान सर्जियो रामोस ने एक गोल किया.

इस जीत के बाद रियल की टीम ग्रुप तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है जबकि गैलाटैसराय एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है.

रॉड्रिगो ने रियल को दमदार शुरुआत दिलाई और चौथे मिनट में ही गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी. तीन मिनट बाद उन्हें फिर मौका मिला. लेफ्ट बैक मास्रेलो ने बॉक्स में क्रॉस दिया और रॉड्रिगो ने हेडर के जरिए गेंद को गोल में डालकर रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.

रॉड्रिगो
रॉड्रिगो

मैच के 14वें मिनट में रियल ने अटैक किया और इस बार उसे पेनाल्टी मिली. रामोस ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 3-0 कर दिया.

पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने चौथा गोल भी कर दिया. ये गोल 45वें मिनट में बेंजेमा ने दागा.

गैलाटैसराय ने दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर डिफेंस किया, लेकिन वो मेजबान टीम को दो गोल करने से नहीं रोक पाए. 81वें मिनट में बेंजेमा ने गोल किया जबकि इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में रॉड्रिगो अपनी हैट्रिक पूरी करने में कामयाब रहे.

Intro:Body:

Champions League: रोर्डिगो की हैट्रिक के दम पर जीती रियल मैड्रिड



 



यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मैच में रियल मैड्रिड ने गैलाटैसराय को 6-0 से करारी शिक्सत देते हुए ग्रुप तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया.

 



मैड्रिड: ब्राजील के युवा खिलाड़ी रॉड्रिगो की बेहतरीन हैट्रिक के दम पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने बुधवार रात खेले गए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए मैच में गैलाटैसराय को 6-0 से हराया. इस मैच में रियल की ओर से रॉड्रिगो के अलावा स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने दो और कप्तान सर्जियो रामोस ने एक गोल किया.



इस जीत के बाद रियल की टीम ग्रुप तालिका में सात अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है जबकि गैलाटैसराय एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर काबिज है.



रॉड्रिगो ने रियल को दमदार शुरुआत दिलाई और चौथे मिनट में ही गोल करके मेजबान टीम को बढ़त दिला दी. तीन मिनट बाद उन्हें फिर मौका मिला. लेफ्ट बैक मास्रेलो ने बॉक्स में क्रॉस दिया और रॉड्रिगो ने हेडर के जरिए गेंद को गोल में डालकर रियल की बढ़त को दोगुना कर दिया.



मैच के 14वें मिनट में रियल ने अटैक किया और इस बार उसे पेनाल्टी मिली. रामोस ने गेंद को गोल में डालकर स्कोर 3-0 कर दिया.



पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेजबान टीम ने चौथा गोल भी कर दिया. ये गोल 45वें मिनट में बेंजेमा ने दागा.



गैलाटैसराय ने दूसरे हाफ में थोड़ा बेहतर डिफेंस किया, लेकिन वो मेजबान टीम को दो गोल करने से नहीं रोक पाए. 81वें मिनट में बेंजेमा ने गोल किया जबकि इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में रॉड्रिगो अपनी हैट्रिक पूरी करने में कामयाब रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.