ETV Bharat / sports

विनीसियस के दो गोल से रियाल मैड्रिड ने शख्तार को 5-0 से शिकस्त दी

पिछले मैच में शेरिफ से हारने वाली रियाल की टीम ने शख्तार के कप्तान सर्गेई क्रिस्तोव के आत्मघाती गोल से 37वें मिनट में बढ़त बनायी.

Real madrid vs shakhtar donetsk, champions league match report
Real madrid vs shakhtar donetsk, champions league match report
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:14 PM IST

कीव (यूक्रेन): विनीसियस जूनियर ने अकेले दम पर एक गोल करने के अलावा कुल दो गोल दागे जिससे रियाल मैड्रिड ने शख्तार दोनेस्क को 5-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना अभियान वापस पटरी पर लौटाया.

पिछले मैच में शेरिफ से हारने वाली रियाल की टीम ने शख्तार के कप्तान सर्गेई क्रिस्तोव के आत्मघाती गोल से 37वें मिनट में बढ़त बनायी. विनीसियस ने दूसरे हाफ में 51वें और 56वें मिनट में गोल किये जबकि ब्राजील के रोड्रिगो ने 64वें मिनट में चौथा गोल दागा. करीम बेंजेमा ने इंजुरी टाइम में मार्को एसेनसियो के क्रास को गोल में बदलकर स्कोर 5-0 किया.

ये भी पढ़ें- बीजिंग ओलंपिक के ज्वाला प्रज्वलन समारोह में प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

इस जीत से 13 बार का यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड ग्रुप डी में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है. शेरिफ के भी छह अंक हैं लेकिन वह दोनों टीमों के बीच मैच में जीत के कारण शीर्ष पर है. शेरिफ को एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने 3-1 से हराया. इंटर की यह पहली जीत है जिससे वह तीसरे स्थान पर है.

इस बीच ग्रुप सी में अजॉक्स ने डोर्टमंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अपना विजय अभियान जारी रखा. यह उसकी लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके नौ अंक हो गये हैं. डोर्टमंड छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ग्रुप के एक अन्य मैच में स्पोर्टिंग लिस्बन ने बेसिकतास को 4-1 से पराजित किया.

कीव (यूक्रेन): विनीसियस जूनियर ने अकेले दम पर एक गोल करने के अलावा कुल दो गोल दागे जिससे रियाल मैड्रिड ने शख्तार दोनेस्क को 5-0 से हराकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना अभियान वापस पटरी पर लौटाया.

पिछले मैच में शेरिफ से हारने वाली रियाल की टीम ने शख्तार के कप्तान सर्गेई क्रिस्तोव के आत्मघाती गोल से 37वें मिनट में बढ़त बनायी. विनीसियस ने दूसरे हाफ में 51वें और 56वें मिनट में गोल किये जबकि ब्राजील के रोड्रिगो ने 64वें मिनट में चौथा गोल दागा. करीम बेंजेमा ने इंजुरी टाइम में मार्को एसेनसियो के क्रास को गोल में बदलकर स्कोर 5-0 किया.

ये भी पढ़ें- बीजिंग ओलंपिक के ज्वाला प्रज्वलन समारोह में प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला?

इस जीत से 13 बार का यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड ग्रुप डी में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर बना हुआ है. शेरिफ के भी छह अंक हैं लेकिन वह दोनों टीमों के बीच मैच में जीत के कारण शीर्ष पर है. शेरिफ को एक अन्य मैच में इंटर मिलान ने 3-1 से हराया. इंटर की यह पहली जीत है जिससे वह तीसरे स्थान पर है.

इस बीच ग्रुप सी में अजॉक्स ने डोर्टमंड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर अपना विजय अभियान जारी रखा. यह उसकी लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके नौ अंक हो गये हैं. डोर्टमंड छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ग्रुप के एक अन्य मैच में स्पोर्टिंग लिस्बन ने बेसिकतास को 4-1 से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.