ETV Bharat / sports

रियल मैड्रिड ने स्ट्राइकर लूका योविक को किया साइन

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:16 PM IST

जर्मन क्लब आइंट्राक्ट फ्रैंकफर्ट के स्ट्राइकर लूका योविक को 6 करोड़ यूरो में रियल मैड्रिड ने खरीद लिया है.

स्ट्राइकर लूका योविक

मेड्रिड: स्पेनिश दिग्गज कल्ब रियल मैड्रिड ने मंगलवार को स्ट्राइकर लूका योविक को टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय योविक को रियल ने जर्मन क्लब आइंट्राक्ट फ्रैंकफर्ट से 6 करोड़ यूरो में खरीदा है.

स्ट्राइकर लूका योविक
स्ट्राइकर लूका योविक

योविक को फ्रैंकफर्ट ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका से लोन पर अपनी टीम में शामिल किया था और फिर उसे 60 लाख यूरो में खरीद लिया. बोस्निया और हर्जेगोविना के खिलाड़ी के लिए रियल जो भुगतान जर्मन क्लब को करेगा उसका 30 प्रतिशत बेनफिका को मिलेगी.

रियल ने योविक के साथ 6 वर्षो का करार किया है. बीते सीजन योविक ने जर्मन क्लब के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गोल दागे और सात असिस्ट भी दिए.

बता दें कि बीता सीजन रियल के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. लगातार तीन बार यूरोपीय चेम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाला रियल पिछले सीजन एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया.

जिनेदिन जीदान
जिनेदिन जीदान

क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा अतुल्य खिलाड़ी खोया और टीम को दो मुख्य कोच भी बदलने पड़े. हालांकि, जिनेदिन जीदान के मार्गदर्शन में आगामी सीजन में प्रशंसकों को रियल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

Read more: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिर खरीदी एक और महंगी सुपर स्पोर्ट्स कार

इस समर ट्रांसफर विंडो में बेल्जियम के करिश्माई फारवर्ड ईडज हैजार्ड के भी रियल में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. चेल्सी के साथ यूरोपा लीग जीतने के बाद हैजार्ड ने स्पेनिश क्लब में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी.

मेड्रिड: स्पेनिश दिग्गज कल्ब रियल मैड्रिड ने मंगलवार को स्ट्राइकर लूका योविक को टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय योविक को रियल ने जर्मन क्लब आइंट्राक्ट फ्रैंकफर्ट से 6 करोड़ यूरो में खरीदा है.

स्ट्राइकर लूका योविक
स्ट्राइकर लूका योविक

योविक को फ्रैंकफर्ट ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका से लोन पर अपनी टीम में शामिल किया था और फिर उसे 60 लाख यूरो में खरीद लिया. बोस्निया और हर्जेगोविना के खिलाड़ी के लिए रियल जो भुगतान जर्मन क्लब को करेगा उसका 30 प्रतिशत बेनफिका को मिलेगी.

रियल ने योविक के साथ 6 वर्षो का करार किया है. बीते सीजन योविक ने जर्मन क्लब के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गोल दागे और सात असिस्ट भी दिए.

बता दें कि बीता सीजन रियल के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. लगातार तीन बार यूरोपीय चेम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाला रियल पिछले सीजन एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया.

जिनेदिन जीदान
जिनेदिन जीदान

क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा अतुल्य खिलाड़ी खोया और टीम को दो मुख्य कोच भी बदलने पड़े. हालांकि, जिनेदिन जीदान के मार्गदर्शन में आगामी सीजन में प्रशंसकों को रियल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

Read more: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिर खरीदी एक और महंगी सुपर स्पोर्ट्स कार

इस समर ट्रांसफर विंडो में बेल्जियम के करिश्माई फारवर्ड ईडज हैजार्ड के भी रियल में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. चेल्सी के साथ यूरोपा लीग जीतने के बाद हैजार्ड ने स्पेनिश क्लब में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी.

Intro:Body:

रियल मैड्रिड ने स्ट्राइकर लूका युवक को किया साइन



 



जर्मन क्लब आइंट्राक्ट फ्रैंकफर्ट के स्ट्राइकर लूका योविक को 6 करोड़ यूरो में रियल मैड्रिड ने खरीद लिया है.

 



मेड्रिड: स्पेनिश दिग्गज कल्ब रियल मैड्रिड ने मंगलवार को स्ट्राइकर लूका योविक को टीम में शामिल करने की घोषणा कर दी है.



मीडिया के अनुसार, 21 वर्षीय योविक को रियल ने जर्मन क्लब आइंट्राक्ट फ्रैंकफर्ट से 6 करोड़ यूरो में खरीदा है.



योविक को फ्रैंकफर्ट ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका से लोन पर अपनी टीम में शामिल किया था और फिर उसे 60 लाख यूरो में खरीद लिया. बोस्निया और हर्जेगोविना के खिलाड़ी के लिए रियल जो भुगतान जर्मन क्लब को करेगा उसका 30 प्रतिशत बेनफिका को मिलेगी.



रियल ने योविक के साथ 6 वर्षो का करार किया है. बीते सीजन योविक ने जर्मन क्लब के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गोल दागे और सात असिस्ट भी दिए.



बता दें कि बीता सीजन रियल के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. लगातार तीन बार यूरोपीय चेम्पियंस लीग का खिताब जीतने वाला रियल पिछले सीजन एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया.



क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा अतुल्य खिलाड़ी खोया और टीम को दो मुख्य कोच भी बदलने पड़े. हालांकि, जिनेदिन जीदान के मार्गदर्शन में आगामी सीजन में प्रशंसकों को रियल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.



इस समर ट्रांसफर विंडो में बेल्जियम के करिश्माई फारवर्ड ईडज हैजार्ड के भी रियल में शामिल होने की पूरी उम्मीद है. चेल्सी के साथ यूरोपा लीग जीतने के बाद हैजार्ड ने स्पेनिश क्लब में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.